टीकाकरण से जंग में हर वर्ग का मिल रहा सहयोग

किशनगंज। जिले में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्थित स्टेडियम में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने ध्वजारोहन किया। झंडे को सलानी देकर उन्होंने आजादी में प्राणों की आहुती देने वाले शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। कोरोना प्रोटोकाल के साथ सादे समारोह में मनाए गए स्वतंत्रता दिवस का लाइव प्रसारण इंटरनेट मीडिया पर होता रहा।

स्वतंत्रता दिवस पर स्डेटियम में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहन
किशनगंज। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला में शांति, एकता और भाईचारा से परिपूर्ण एक समावेशी समाज निवास करता है। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए यहां के लोगों ने वैक्सीनेशन के प्रति सजग होकर टीकाकरण करवा रहे हैं। अब टीकाकरण के प्रति जंग लड़ने में समाज के सभी वर्ग के लोगों को सहयोग मिलता दिख रहा है। सरकार के ²ढ़ निश्चय और लोगों के सहयोग से यह जिला प्रत्येक क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक सात लाख से अधिक लोगों का कोरेाना जांच हो चुका है। इस समय 150 स्थलों पर कोविड टीकाकरण कार्य प्रारंभ है। 3.50 लाख व्यक्ति को प्रथम डोज और 50 हजार व्यक्ति को दूसरे डोज का टीका लग चुका है। सदर अस्पताल में 30 बेड और पीएचसी में 10-10 बेड का शिशु वार्ड तैयार किया गया है। सदर अस्पताल परिसर में पीएसए प्लांट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। बाढ़ सहित अन्य आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। 186 शिक्षकों का नियोजन हो चुका है और 1497 पदों पर नियोजन प्रक्रिया जारी है। इस वर्ष 150 भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल प्रति व्यक्ति की दर से बंदोबस्ती पर्चा वितरित किए गए। इस क्रम में डा. रफत हुसैन अवार्ड स्वास्थ्य कर्मी को प्रदान किए। वहीं जेल में कैदियों के बीच साक्षरता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान मुख्य रूप से एसपी कुमार आशीष, एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी मनन राम, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी, डीपीआरओ रंजीत कुमार और डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

---------------
विधान पार्षद ने सरस्वती विद्या मंदिर में किया ध्वजारोहन
संवाद सहयोगी, किशनगंज : शहर में मुख्य समारोह स्थल के अलावा सरकारी, गैर सरकारी स्कूल एवं कार्यालय सहित विभिन्न प्रतिष्ठान एवं चौक-चौराहे पर उल्लास के साथ ध्वजारोहन किया गया। इस अवसर पर मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने ध्वजारोहन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपूर्ण दिन है। अब विद्यार्थियों की जिम्मेवारी है कि देश को सशक्त और मजबूत करने के लिए सतत अध्ययन करें। सतत अध्ययन के बल पर सफलता प्राप्त किए जा सकते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से लोक शिक्षा समिति के सह सचिव रामलाल सिंह, प्राचार्य शंभु शरण तिवारी, नीरज कुमार सिन्हा और नीता कुमारी सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। वहीं एमजीएम मेडिकल कालेज में निदेशक डा. दिलीप जयसवाल ने ध्वजारोहन कर झंडे को सलामी दी। इस दौरान कालेज के सहयोगी एवं डाक्टरगण मौजूद थे। इधर न्यायालय परिसर में जिला जज मनोज कुमार वन ने ध्वजारोहन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस क्रम में विधिक सभ्यता की ओर से बढ़ते कदम कार्यक्रम में बाल विवाह और दहेज प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के संदर्भ में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। इस दौरान मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय आशुतोष कुमार पांडेय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम जितेंद्र कुमार वन, अपर मुख्य दंडाधिकारी तृतीय सुभाष चंद्र द्विवेदी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी डीके पांडेय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एसएन साह, प्रोवेशनरी सिविल जज संदीप साहिल और प्रोवेशनरी सिविल जज (जूनियर डिवीजन) रोहित कुमार सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं किशोर न्याय परिसर में प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से मीरा कुमार और दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मसूद जफर ने बार एसोसिएशन भवन परिसर में तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार साह ने संघ परिसर में ध्वजारोहन किया।
डीएम डा. आदित्य प्रकाश सह रेड क्रास परिसर में ध्वजारोहन किया। इस दौरान एसपी कुमार आशीष, आभाष कुमार उर्फ मिक्की साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे। डुमरिया दुर्गा मंदिर परिसर में वार्ड पार्षद दिपाली सिंह ने ध्वजारोहन कर तिरंगे को सलामी दी। वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान स्थानीय लोग सहित प्रतिनिधि राजा सिंह, जय वर्मन, शंकर दास, संजय दास, शशांक सिंह, विशाल पाल, मनोज वर्मन मौजूद थे। वहीं जिला कला मंच ने बाल गृह के बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों के बीच उपहार व मिठाईयां बांटी गयी। इस मौके पर सहायक निदेश जिला बाल संरक्षण इकाई के रवि शंकर तिवारी, अधीक्षक बाल गृह फैजान अहमद, अध्यक्ष जिला कला संघ सह पैनल अधिवक्ता जिला विधिक प्राधिकारी रचना कुमारी, निदेशक जिला कला संघ दुर्गा कुमारी, क्षेत्र प्रबंधक जिला कला संघ विश्वजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। डुमरिया में पूर्व सैनिक जिला संघ के उपाध्यक्ष हरि किशोर सिंह ने ध्वजारोहन किया। जदयू कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने झंडोत्तोलन किया।

अन्य समाचार