फारबिसगंज में बारिश पर भारी पड़ा आजादी का उत्साह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज अनुमंडल में रविवार को मूसलधार बारिश के बीच 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य स्थल कृषि उत्पाद बाजार प्रांगण में एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने देश की आजादी से लेकर अब तक के कार्यकाल में राजनेताओं एवं शहीदों की बलिदानों की व्याख्या की। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा को उन्होंने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जंगे आजादी में स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। आज इनके बदौलत देश के सभी लोग आजादी का महोत्सव मना रहे हैं। सरकार के निर्देश के कारण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार मुख्य झंडोत्तोलन में स्कूली बच्चे की झांकी व परेड नहीं हुई और ना ही स्कूली बच्चे समारोह में शामिल हुए।

स्थल पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। कोरोना काल में अपने उत्कृष्ट सेवा देने के लिए स्वास्थ्य कर्मी एवं सफाई कर्मी को सम्मानित किया गया। कृषि बाजार मे मुख्य ध्वजारोहण के बाद अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, अनुमंडल आरक्षी कार्यालय में डीएसपी रामपुकार सिंह, वकालत खाना, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मुन्ना कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ, फारबिसगंज आदर्श थाना में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, अवर निबंधन कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद, अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक डा. रेशमा रजा, नगर परिषद में मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल, रानी सरस्वती विद्या मंदिर में डा. एसपी नायक, दशआना कचहरी में सीआइ प्रमोद कुमार सिंह, जीरा देवी शीतल साह महाविद्यालय में विधायक विद्यासागर केशरी, कस्टम कार्यालय, वाणिज्यकर सहित अन्य कार्यालयों में भी कार्यालयों के अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया एवं झंडे को सलामी दी। इस मौके पर मुख्य रुप से डीसीएलआर मो. यूनुस अंसारी, अपर एसडीओ रणजीत कुमार, ईओ दीपक कुमार झा, सीओ संजीव कुमार, बीडीओ आरएन पंडित, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, विद्या मंदिर प्रचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामकुमार केशरी, ललन राय, मनोज जयसवाल, राम कुमार भगत, राजेश बाल्मीकि, वाहिद अंसारी, रमेश सिंह, आयुष अग्रवाल, अजादशत्रु अग्रवाल, राशिद जुनैद, डा. अजय सिंह, अस्पताल प्रबंधिक नाजिश नियाज आदि मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------------------------------
नरपगंज में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस संवाद सूत्र, फुलकाहा ( अररिया)के अनुसार नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख कंचनमाला देवी यादव, नरपतगंज थाना में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय, फुलकाहा थाना में थानाध्यक्ष नगीना कुमार, घुरना थाना में थानाध्यक्ष संजय मिश्रा, बसमतिया ओपी में चंदन कुमार ठाकुर, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ श्वेता कुमारी, मनरेगा में पीओ प्रियदर्शी प्रमोद, पीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डा. रूपेश कुमार, सामुदायिक भवन बढ़ेपारा में पूर्व उपप्रमुख मनोज यादव, महादलित टोला बढ़ेपारा में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, मधुरा उत्तर महादलित टोला में सीओ शंभू प्रकाश, सरला सत्यनारायण यादव महाविद्यालय में प्राचार्य जगदेव यादव, महर्षि मेही महाविद्यालय में उषा कुमारी, नरपतगंज हाई स्कूल में उपेंद्र यादव, नवाबगंज भारत गैस एजेंसी में संचालक राजेश कुमार, व्यापार मंडल में अध्यक्ष कृत्यांनद यादव, ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अरुण यादव, अरुण सिंह, अरविद यादव, जिप सदस्य उषा देवी, प्रलयंकार सिंह उर्फ गब्बर, पूर्व मुखिया संजय सिंह, रणविजय शर्मा, मु. भल्लू, संतोष यादव, तमन्ना राज, विवेक भगत समेत भारी संख्यां में स्थानीय लोगों ने झंडोतोलन में भाग लिया।संसू, जोगबनी के अनुसार गांधी चौक एवं नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद अनिता देवी, यंगमेंस क्लब में संयोजक देवंती यादव इमीग्रेशन कार्यालय में एसआई गोपाल राय, जीआरपी में थानाध्यक्ष रामबचन राय, कस्टम कार्यालय में कस्टम उपायुक्त एके सिंहा,जोगबनी थाना में थानाध्यक्ष आफताब अहमद, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष अरविद साह व पूर्व मंडल अध्यक्ष राजनन्दन यादव,अटल नगर में सरोज राय व भानूप्रकाश राय एवं जोगबनी हाट में फुलेन साह ने ध्वजारोहण किया। संसू, रेणुग्राम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस क्षेत्र में मनाई गई। इस मौके पर सिमराहा थाना परिसर में थानाध्यक्ष साजिद आलम, रेणु प्रतिमा स्थल पर मनोज गुप्ता, रेणु अभियंत्रण कॉलेज सिमराहा में प्रिसिपल नीरज कुमार, आर्या मिशन स्कूल में निदेशक संजीव कुमार, बोकड़ा पंचायत में मुखिया अब्दुल मन्नान, तिरसकुंड में मुखिया गांधी देवी, पैक्स भवन घोड़ाघाट में तरूण झा, पैक्स भवन तिरसकुंड यमुना प्रसाद भगत, प्रावि आदिवासी टोला मधुरा में प्रधानाध्यपक राजीव रंजन, अल समीर प्लांट पोठिया में जनरल मैनेजर अबू सोफियान, मुखिया चौक पर कुमार झा, मदरसा इमदादुल उलूम बोकड़ा में सचिव तौकीर आलम व प्रभारी इमदादुल्लाह, झिरवा में मंडल भाजपा अध्यक्ष विपिन मेहता ने झंडोत्तोलन किया। संसू भरगामा के अनुसार भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रमुख संगीता यादव, थाना परिसर में थानाध्यक्ष उमेश कुमार, बीआरसी कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी, सीडीपीओ कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरगामा में प्रभारी चिकित्सक डा. संतोष कुमार,पशु स्वास्थ् केन्द्र में प्रभारी चिकित्सक डा प्रभात रंजन राय, कृषि कार्यालय में कृषि पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद राय,ने ध्वजारोहण किया है। भरगामा प्रखंड परिसर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में वार्डेन पद्मश्री भारती, आदर्श मध्य विध्यालय भरगामा में डीडीओ सह प्रधानाध्यापक परमानंद साह, उ. माध्यमिक विद्यालय आदिरामपुर में प्रधानाध्यापक अशोकानंद पाठक, उ. माध्यमिक विद्यालय रहरीया में मनोज कुमार यादव, उ.मध्य विध्यालय बढौवा प्रधानाध्यापक रधुनंदन यादव, उ.मध्य वियालय लक्ष्मीनिया टोला में प्रधानाध्यापक अजय कुमार अड़ोरा मध्य विध्यालय पैकपार में प्रधानाध्यापक छट्ठू राम, , उ. मध्य विध्यालय गांधीनगर में प्रधानाध्यापिका पांचाली कुमारी, मध्य विध्यालय खजुरी में कोडिनेटर राकेश कुमार ने झंडा फहराया। संसू परवाहा के अनुसार परवाहा में पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता, निर्वतमान मुखिया रिकी देवी रामपुर उत्तर में निर्वतमान मुखिया गौस मोहम्मद, हरिपुर में परमानंद ऋषि ,अडराहा में अरुण यादव ,ढोलबज्जा में गौरी देवी, किरकीचिया में मुखिया सरिता देवी ,मुसहरी में अरविद विस्वास सैफगंज में श्री ट्यूशन सेंटर नामक संस्था में इस अवसर पर दर्जनों रक्तविरों को संस्थान के प्राचार्य मनीष राज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

अन्य समाचार