पूर्णिया में कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज लेने वालों लोगों की संख्या में इजाफा

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे समाप्त होने लगी है। नये मामलों का मिलना लगभग शून्य के बराबर हो गया है। केयर इंडिया के सहयोग से टीका एक्सप्रेस प्रतिदिन कार्ययोजना के अनुरूप चयनित सत्र स्थलों पर नियत समयानुसार लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। विशेष टीकाकरण अभियान चला कर लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। अब द्वितीय डोज पाने वाले की संख्या बढ़ रही है। पूर्ण सुरक्षा के लिए दोनों डोज अनिवार्य है। बड़ी संख्या में लोग प्रथम डोज लेने के बाद समय पर द्वितीय डोज नहीं ले रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों को चिह्नित किया और विशेष अभियान चलाकर सभी लोगों को टीकाकरण के लिए सत्र स्थल पर बुलाया गया। शहरी इलाके में टीम गठित डोर टू डोर सर्वे भी किया गया है।


दोनों डोज लेने पर ही मिलेगी सुरक्षा -:
पूर्णिया प्रमंडल के हेल्थ केयर वर्करों की बात करें तो 44 हजार 946 ने पहला डोज लिया है तो 34 हजार 965 लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है। इसी तरह फ्रंट लाइन वर्करों ने भी 59 हजार 138 ने पहला तो 24 हजार 703 ने दूसरा डोज लिया है। पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार जिलों में 22,62,014 लाभार्थियों ने टीके का पहला डोज लिया है जबकि 3,80,466 लाभार्थियों ने दूसरा डोज ले लिया। सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि जिले में अभी तक 13755 हेल्थ केयर वर्करों ने पहला डोज तो 10919 ने दूसरा डोज ले लिया है। फ्रंट लाइन वर्करों की बात की जाए तो 22721 ने पहला तो 7455 ने दूसरा डोज ले लिया है। इसी तरह 18 से 44 आयुवर्ग के 422582 युवाओं ने पहला डोज लिया है। 47957 युवाओं ने टीके का दूसरा डोज ले लिया है। 45 से 60 आयुवर्ष के 236984 लाभार्थियों ने पहला तो 77021 ने दूसरा डोज ले लिया है। इसी तरह 134751 वरिष्ठ नागरिकों ने पहला डोज लिया है तो 47026 बुजुर्गों ने टीके का दूसरा डोज ले लिया है।

अन्य समाचार