नल-जल योजना में लापरवाही पर तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण

मधुबनी । प्रखंड अंतर्गत खिरहर व गंगौर पंचायत के तकनीकी सहायक से नल-जल योजना में लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीडीओ अरविद कुमार सिंह ने पत्र निर्गत करते हुए सहायक बसंत प्रसाद से योजना में लापरवाही व मनमानी को लेकर जवाब मांगा है। बीडीओ ने पत्र में कहा है कि सात निश्चय योजना अंतर्गत अधूरे नल-जल योजना का कार्य 24 अगस्त तक पूर्ण कर लेना है। इसकी जिलाधिकारी द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। इस विषय में तकनीकी सहायक को फोन पर बार-बार चेतावनी देने के बावजूद गंगौर व खिरहर पंचायत में योजना को पूरा करने का बिल्कुल प्रयास नहीं किया जा रहा है। अब तक अधूरे योजना का प्राक्कलन तैयार नहीं किया जा रहा है और ना ही अब तक अपलोड किया गया है। दोनों पंचायत में 15 दिनों में मात्र एक योजना को पूरा किया गया। अधूरे अभिलेख को पूरा कराने में लेखापाल, पंचायत सचिव व मुखिया को सहयोग नहीं किया जा रहा है। अभिलेखों में मापी पुस्तिका को नहीं लगाकर अवैध रूप से अपने पास रखे हुए हैं। मापी पुस्तिका में लिए गए कार्य के अनुरूप राशि नहीं दर्ज कर प्राक्कलन के अनुसार राशि दर्ज कर वितीय अनियमितता किया है। प्राक्कलन मनमाने ढंग से गलत एवं ज्यादा राशि का बनाया गया है। जिलाधिकारी के वीसी में सूचना के बाद भी भाग नहीं लिया गया जो उदासीनता व अवहेलना का परिचायक है। इस संबंध में बीडीओ अरविद कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी सहायक को दोनों पंचायतों में मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव व लेखापाल से समन्वय स्थापित कर 24 अगस्त तक अधूरे नल-जल योजना के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश के साथ ही बिदुवार जवाब मांगा गया है। लापरवाही व उदासीनता दिखाने पर सहायक के विरुद्ध जिलाधिकारी से दंडात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

काउंसिलिग के बाद भी पंचायत शिक्षक के रिक्त रह गए 530 पद यह भी पढ़ें

अन्य समाचार