मृत विधवा के खाते में राशि भेज कर कर ली गई निकासी

बगहा। धनौजी पंचायत के अररिया बरवा गांव वार्ड नंबर 13 में एक मृत विधवा के खाते में आवास योजना की राशि 85 हजार रुपये भेज कर बिचौलियों द्वारा उसकी निकासी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि अररिया बरवा गांव में स्व जुगेश्वर राउत की पत्नी मु ठगमा देवी के नाम आवास आवंटित था। उसके खाते में 30 अगस्त 2019 को आवास योजना की पहली किस्त 45 हजार रुपये भेजी गई थी। उससे महिला अपना आवास बनवाना शुरू कर दी थी। इसी दौरान 8 मार्च 2020 को उसकी मौत हो गई, जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी उसके परिवार वालों द्वारा बनवा लिया गया। इसी बीच आवाज सहायक की मिलीभगत से 16 जुलाई 2020 को दूसरी किस्त 45 हजार रुपये तथा 17 अगस्त को तीसरा किस्त 40 हजार रुपये मृत महिला के खाते में भेज दी गई। जबकि मृत महिला के पुत्र मोसाहेब पटेल को इसकी कोई सूचना भी नहीं लगी। महिला का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा नरकटियागंज में है। आवास सहायक से मिलकर बिचौलियों द्वारा पे फोन से अलग-अलग तिथियों में 16,810 रुपये की निकासी भी कर ली गई है। यह मामला तब सामने आया जब मृत विधवा का पुत्र और खाता में नोमिनी मोसाहेब पटेल बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना पासबुक छपवाने के लिए गया। धनौजी मुखिया रंजीत बहादुर राय उर्फ मिगु बाबू ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी हुई है। वह गरीब व अनपढ़ व्यक्ति है, जिसका लाभ बिचौलियों द्वारा उठाया गया है। पंचायत के आवास सहायक इफ्तेखार आलम का कहना है कि बैंक से पता कर लेते हैं कि पे फोन के माध्यम से कौन राशि की निकासी किया है तथा किसके खाते में राशि भेजी गई है। इंदिरा आवास पर्यवेक्षक राकेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है । दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी तथा उनके विरुद्ध में जिला को शिकायत पत्र भेजा जाएगा।


अन्य समाचार