जिले में कम हो गए 11 ग्राम पंचायत एवं आठ पंचायत समिति क्षेत्र

मधुबनी । पंचायत आम निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी करने की तिथि निर्धारित कर दिए जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत आम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं नगर परिषद मधुबनी को नगर निगम में उत्क्रमित करने एवं बेनीपट्टी और फुलपरास नगर पंचायत गठित किए जाने के कारण जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 399 से घटकर 388 हो गई है। छह ग्राम पंचायत का संपूर्ण भाग नगर निकायों में शामिल किए जाने एवं पांच ग्राम पंचायतों का आंशिक भाग नगर निकायों में एवं अवशेष भाग दूसरे ग्राम पंचायतों में शामिल कर दिए जाने के कारण अब जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 11 कम हो गई है। जिले में वार्डों की संख्या भी अब 5,523 से घटकर 5,358 रह गई है। पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या भी अब 555 से घटकर 547 रह गई है। कई जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के भौगोलिक स्वरूप में भी बदलाव आया है। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह, सात, 24, 25, 31 एवं 37 के भौगोलिक स्वरूप में बदलावा आया है। यह बदलाव नगर निकायों में कई ग्राम पंचायतों के संपूर्ण एवं अंश भाग शामिल होने के कारण आया है। राजनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 एवं 13, बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18, 19 एवं 20, रहिका प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 एवं 22 और फुलपरास प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या19 अब समाप्त हो गया है।


गौरतलब है कि जिले में प्रखंडों की कुल संख्या 21 है। पंचायत आम चुनाव कराने के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी। पंचायत आम चुनाव अब दस चरणों की बजाए 11 चरणों में कराया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 24 सितंबर को कराया जाएगा। जबकि, द्वितीय चरण का 29 सितंबर, तृतीय चरण का आठ अक्टूबर, चतुर्थ चरण का 20 अक्टूबर, पांचवें चरण का 24 अक्टूबर, छठे चरण का तीन नवंबर, सातवें चरण का 15 नवंबर, आठवें चरण का 24 नवंबर, नौवें चरण का 29 नवंबर, दसवें चरण का आठ दिसंबर एवं 11वें और अंतिम चरण का मतदान 12 दिसंबर को कराया जाएगा। हालांकि, किस चरण में जिले के किस-किस प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा, इसका निर्धारण नए सिरे से किया जाएगा।

अन्य समाचार