वृद्धा पेंशन लाभुकों को राशि निकासी में हो रही परेशानी

जमुई। प्रखंड के बोगी पंचायत के दो दर्जन से अधिक वृद्धा पेंशनधारियों को इन दिनों पेंशन का उठाव करने में परेशानी हो रही है। प्रखंड मुख्यालय पहुंचे पेंशन धारियों ने कहा कि पेंशन की राशि ग्राहक सेवा केंद्र से नहीं निकाल पाने के कारण काफी परेशान है।

लाभुक बिल्सी देवी, हेमंती देवी, जोधन मंडल, सीता देवी, बड़कू हेंब्रम, पलटू हेंब्रम, अम्मी देवी, गुली मंडल, अंजनी देवी, शिरोमणि मरांडी, मुरली देवी समेत दो दर्जन लोगों ने बताया कि गोविदडीह में संचालित बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में खाता खुलवाया था। जहां से नियमित रूप से वे लोग पेंशन की राशि निकालते थे। पिछले एक साल से पेंशन की राशि निकालने जाते हैं तो सीएसपी संचालक ने कहा है कि आप लोगों का खाता खोलने के समय दिया गया कागजात सही नहीं था। इस कारण पैसा नहीं निकल पाएगा। राशि की निकासी के लिए अवैध रूप से लिया गया। इसके बाद भी कहा गया कि बैंक आफ इंडिया के मुख्य ब्रांच से ही पैसा निकलेगा। वहां से भी कहा गया कि कागजात में गड़बड़ी रहने से पैसा नहीं निकल पाएगा। इस दौरान पूर्व मुखिया बैकुंठ गुप्ता ने कहा कि सीएसपी संचालक की मनमानी से परेशानी हो रही है। सीएसपी संचालक जनार्दन राय ने बताया कि इन लाभुकों का खाता वोटर आइडी कार्ड से खोला गया था। अब खाता को आधार कार्ड जोड़ना जरूरी है। कई लोगों का आधार कार्ड में नाम और पेंशन कार्ड में नाम अलग-अलग होने के कारण परेशानी हो रही है। अवैध राशि लेने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। डुमरी बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार ने बताया कि जिन लाभुकों को राशि निकालने में दिक्कत हो रही है वह अपना केवाईसी और आधार कार्ड रिनुअल करा लें। इसके बाद उन्हें परेशानी नहीं होगी।

अन्य समाचार