कोरोना महामारी को लेकर मुहर्रम में नहीं निकलेगा जुलूस

किशनगंज। कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देश के आधार पर इस बार मुहर्रम का ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए एसपी कुमार आशीष ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को प्रशासन के आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में नजर बनाए रखेंगे और सभी मुहर्रम कमेटी को सख्त निर्देश देंगे। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। किसी भी सूरत में आदेश का अवहेलना न किया जाय। पूर्व में जिस जगह पर साम्प्रदायिक घटना घट चुकी है, ऐसे जगहों के लोगों पर 107 की कार्रवाई करें।


उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर गलत अफवाह फैलाने वालों लोगों को चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाऐगी। इस दौरान दंगा रोधक टीम के साथ साथ क्यूआरटी, पैंथर टीम भी अलर्ट मोड पर रहेगी। विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, आंशु गैस व लाठियां साथ रखेंगे। जिससे आपात स्थिति में असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटा जा सके। इस दौरान सभी थाना क्षेत्र में चिकित्सा दल और फायरब्रिगेड को भी अलर्ट रखा जाएगा। एसपी ने कहा कि बाहर से असामाजिक तत्वों का प्रवेश न हो इसके लिए प्रमुख स्थानों सहित सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। आम जन किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि और हरकत की सूचना वरीय अधिकारी को देंगे। एसपी ने कहा कि एसडीएम व एसडीपीओ को पल-पल की जानकारी साझा करने का निर्देश दिया गया है। दोनों अधिकारी हर ब्लाक के अधिकारी व थानेदार से संपर्क साधकर जानकारी लेंगे। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी वरीय अधिकारी को देंगे। इसके अलावा पुलिस असामाजिक तत्वों पर भी नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले पोस्टों पर नजर रखने के लिए गठित साईबर सेल ऐसे पोस्टों पर विशेष रूप से नजर रख रही है। जिले में 36 संवेदनशील स्थानों का चयन किया गया है। साथ ही त्योहारों के दौरान गड़बड़ी करने वाले सैकड़ों उपद्रवियों की पहचान की गई है। इनमें से डेढ़ हजार के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है। जबकि शेष की पहचान की जा रही है।

अन्य समाचार