जल जमाव की समस्या को देखते हुए प्रशासन से नाव चलाने की मांग

समस्तीपुर। शहरी क्षेत्र में जल जमाव की समस्या को लेकर एक बार फिर से नगर निगम विकास मंच ने पहल की है। डीएम से मिलकर गुरुवार को पूरे मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद लोगों ने फिर से प्रशासन से समस्या का निदान कराने की मांग तेज कर दी। नगर निगम क्षेत्र में पिछले दो महीने से अधिक दिनों से लगातार जल जमाव, महामारी फैलने, विभिन्न मोहल्ले से लोगों का पलायन करने तथा पूर्व में तीन बार दिए ज्ञापन के बाद भी कोई ठोस निदान नहीं निकलने पर फिर से शिकायत की गई। नगर निगम विकास मंच के संयोजक श्याम सुंदर कुमार, सह संयोजक मनोज कुमार गुप्ता तथा अनुपम कुमार ने डीएम को नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव से निदान कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसमें समस्या और निदान की चर्चा की गई। संयोजक ने बताया कि जिला पदाधिकारी और नगर निगम द्वारा जल निकासी की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण शहरी क्षेत्र की स्थिति और भी बद से बदतर हो गई है। साथ ही महामारी फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जलजमाव वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाने की उठी मांग


संयोजक ने बताया कि शहर अभी भी झील में तब्दील है। नगरवासी नारकीय जीवन जीने को अभिशप्त हैं और लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। अब तो लोग विवश होकर विभिन्न मोहल्लों से पलायन करने को मजबूर हैं। जलजमाव, गंदगी और बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों का जीना दूभर हो गया है। प्रशासन से जल जमाव वाले क्षेत्रों में नाव चलाने की मांग की गई है ताकि लोगों के पांव में हो रहे गंभीर छाले से बचाया जा सके। साथ ही स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाने की भी मांग की गई। जल निकासी तथा गंदगी साफ कराने की अत्यंत आवश्यकता के साथ मोहल्लों में बढ़ती बीमारी और लोगों के बीमार होने के कारण ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराने की भी मांग की गई।

अन्य समाचार