जिला परिषद में 846 सीट पर शिक्षक नियोजन के लिए शुरू हुआ आवेदन

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला अंतर्गत छठे चरण के लिए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जिले में शुरू हो गई है। इसके तहत जिला परिषद में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के लिए रिक्त 846 सीट के लिए आवेदन लिया जा रहा है। माध्यमिक में 457 एवं उच्च माध्यमिक में 389 रिक्ति है। इसके अलावा नगर परिषद में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए 72 पद रिक्त है। जिला परिषद में आवेदन के लिए काउंटर बनाया गया है। काउंटर पर पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 4 बजे तक आवेदन जमा होगा। नियोजन के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

143 शिक्षकों के प्रमाणपत्र की होगी निगरानी जांच यह भी पढ़ें
इसमें 26 सितंबर 2019 तक नियुक्ति संबंधी अर्हता पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को 17 सितंबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया है। एसटीईटी 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी जो बीएड सत्र 2016-18 तक में नामांकित रहते हुए उत्तीर्ण हुए हैं तथा जिनका परीक्षाफल 26 सितंबर 2019 तक प्रकाशित हो गया है, वे भी संशोधित शिड्यूल के तहत शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन कर सकेंगे। रोस्टर में 30 जून 2019 तक की अवधि में उपलब्ध रिक्ति को शामिल किया गया है। गलत सूचना देने पर होगी अनुशासनिक कार्रवाई
अभ्यर्थियों से इस आशय की घोषणा पत्र प्राप्त किया जाएगा, जिसमें यह अंकित हो कि किसी अन्य नियोजन इकाई में वे पूर्व से नियोजित नहीं है, साथ ही उनका शैक्षणिक एवं शिक्षक पात्रता का प्रमाण पत्र सही है। गलत सूचना देने पर नियोजन इकाई के द्वारा संबंधित के विरूद्ध आवश्यक अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 17 सितंबर तक लिया जाएगा आवेदन
शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन 17 सितंबर तक लिया जाएगा। औपबंधिक मेधा सूची 18 से 29 सितंबर तक तैयार किया जाएगा। नियोजन समिति से इसका अुनमोदन पांच अक्टूबर तक एवं औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन आठ अक्टूबर को किया जाएगा। औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति 11 अक्टूबर से तीन नवंबर तक कर ली जाएगी। आपत्ति का निराकरण 19 नवंबर तक एवं मेधा सूची का प्रकाशन 22 नवंबर को किया जाएगा। माध्यमिक में 457 रिक्ति
जिला परिषद में माध्यमिक में कुल 457 रिक्ति है। हिदी में 85, अंग्रेजी में 67, संस्कृत में 38, उर्दू में 39, गणित में 33, विज्ञान में 28, सामाजिक विज्ञान में 59, शारीरिक शिक्षा में 36, संगीत में 51, ललित कला में 6, नृत्य कला में 13, मैथिली व फारसी में 1-1 पद रिक्त है। उच्च माध्यमिक में 389 पद रिक्त है। हिदी में 13, अंग्रेजी में 39, उर्दू में 4, वनस्पति विज्ञान में 41, जन्तु विज्ञान में 10, रसायनशास्त्र में 47, गणित में 38, भौतिकी में 40, अर्थशास्त्र में 3, भूगोल में 28, इतिहास में 1, गृह विज्ञान में 13, राजनीतिशास्त्र में 3, मनोविज्ञान में 36, समाजशासत्र में 37, एकाउंटेंसी में 1, ईपीएस में 3, कम्प्यूटर विज्ञान में 12 और संगीत विषय में 20 पद रिक्त है। जबकि, संस्कृत व एनआरबी में एक भी पद रिक्त नहीं है। वर्जन
जिले में छठे चरण हेतु माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन हेतु रिक्ति निकाली गई है। इसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदित विषय में उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षित अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र सभी अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों के साथ उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को हाथों हाथ या निबंधित पोस्ट व स्पीड पोस्ट द्वारा 17 सितंबर तक आवेदन किया जाना है। पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन देने की जरूरत नहीं है।
मदन राय
जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर।

अन्य समाचार