मनरेगा के 26 कनीय अभियंताओं का अंतरजिला तबादला

मधुबनी । जिले में पदस्थापित मनरेगा के 26 कनीय अभियंताओं (जेई) का विभाग ने अंतरजिला तबादला कर दिया है। जिले में पदस्थापित मनरेगा के कनीय अभियंता (जेई) सुधाकर प्रकाश को स्थानांतरित कर भागलपुर जिला में पदस्थापित किया गया है। जबकि मधुबनी जिले से स्थानांतरित कर अब कनीय अभियंता प्रकाश कुमार व संगीता कुमारी को पटना, रामएकवाल यादव को सारण, नरेश कुमार व एहतेराम करीमी को समस्तीपुर, राधे साह को सुपौल, कन्हैया कुमार व रामजी चौधरी को पूर्वी चंपारण, संजय कुमार, मो. आलम, अमित कुमार व राजेश कुमार को दरभंगा, राकेश प्रसाद व सुनील रजक को नवादा, प्रभात कुमार को सारण, हेम चौधरी, विजय मिश्रा व मो. अख्तर को मुजफ्फरपुर, कुलेश्वर प्रसाद व शिवाजी पासवान को पश्चिमी चंपारण, मनोज कुमार को सुपौल, रंजीत पंडित को सिवान, आनंद कुमार को नालंदा, शशि यादव को सीतामढ़ी एवं राजीव सिन्हा को बेगूसराय जिला में पदस्थापित किया गया है।

छह प्रखंड नियोजन इकाईयों की काउंसिलिग में मिली गड़बड़ी यह भी पढ़ें
वहीं, अन्य जिलों से मनरेगा के 22 कनीय अभियंताओं (जेई) को स्थानांतरित कर मधुबनी जिले में पदस्थापित किया गया है। मनरेगा के कनीय अभियंता रेवती रमण व राजकुमार को अररिया जिला से स्थानांतरित कर अब मधुबनी जिले में पदस्थापित किया गया है। जबकि बेगुसराय जिला से राम कुमार को, दरभंगा जिला से अरविद कुमार, शिव राय, युसुफ अख्तर, रमण कुमार व शत्रुध्न चौधरी को, कटिहार जिले से मो. हमजा व राहुल यादव को, मधेपुरा जिला से स्वामी कंचन को, मुजफ्फरपुर जिला से रंजय कुमार को, सहरसा जिला से नूरुल गनी को, समस्तीपुर जिला से रामबाबू बैठा, शैलेश प्रियदर्शी व संजय सिंह को, सुपौल जिला से नीलम कुमारी व जय मंडल को, वैशाली जिला से भगवान राम को, पश्चिमी चंपारण जिला से तावीज मुजम्मिल, सुनील सिंह व राजकिशोर को स्थानांतरित कर मधुबनी जिले में पदस्थापित किया गया है।

अन्य समाचार