ग्रामीणों ने व्यवसायी की पिटाई कर नगदी व मोबाइल छीना

मधेपुरा। श्रीनगर थाने की मंगरवारा में पंचायत में भाग लेने आए व्यवसायी की ग्रामीणों ने पिटाई कर नगदी सहित मोबाइल छीन लिया। वहीं, स्कार्पियो को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पंचायत के रहमतगंज निवासी शहाबुद्दीन के घर गुरुवार की रात पुत्र मु. शमीउल्लाह के चल रहे पति-पत्नी विवाद के पंचायत में आए तिवारीटोला (सहरसा) निवासी अशोक कुमार भगत को देख ग्रामीण अब्दुल्लाह अंसारी, मु.कमरूल, मु.शहदुल, मु.हनीफ, मु.सरवर, मु.नूरुल्लाह, मु.शमीम समेत अन्य ने उन्हें घेर लिया। गृह स्वामी को उन्हें फौरन घर से बाहर निकालने की शोर करने लगे। इस दौरान मु.शमीउल्लाह द्वारा उनका बचाव किया जाने लगा तो ग्रामीणों ने व्यवसायी अशोक कुमार भगत समेत मु.शमीउल्लाह और उनकी मां रहीना खातून व बहन शबाना खातून की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान व्यवसायी की सेमसंग मोबाइल व 15 हजार रुपया भी छीन लिया। सड़क पर खड़ी स्कार्पियो को पूरी तरह छतिग्रस्त कर दिया। कुछ ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद व्यवसायी की जान बच सकी। इस दौरान लोगों ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दे दी। सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार सहायक पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र सिंह व पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी व्यवसायी को छतिग्रस्त वाहन के साथ थाना लाया। इसके बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। इस संबंध में जख्मी व्यवसायी ने बताया कि अब्दुल्लाह अंसारी डेढ़ लाख रूपये का मोटर पा‌र्ट्स उधार मांग रहे थे। उन्हें उधार सामान नहीं दिया इसी कारण मु.शमीउल्लाह के पंचायत में दूसरी बार आने पर मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि मु.शमीउल्लाह व्यवसायी अशोक कुमार भगत के साथ रहकर क्षेत्र में सेल्समेन का काम करता है। इस सिलसिले में व्यवसायी का उनके घर आना जाना रहता है। पति-पत्नी के विवाद को लेकर शुक्रवार को पंचायत होना था। निपटारे का निर्णय लिखवाने के लिए गुरूवार की रात स्टाम्प पेपर लेकर आए थे। इसी दौरान दुराचार के संदेह में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ पिटाई कर दी व मोबाइल तथा 15 हजार नगद छीन लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायी को इलाज के लिए भेजा गया है। आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

अन्य समाचार