बीडीओ ने वज्रगृह व मतगणना भवन का लिया जायजा

मधुबनी । मधवापुर प्रखंड में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों गतिविधियां तेज हो गई है। शुक्रवार को बीडीओ राजेश कुमार ने थानाध्यक्ष गया सिंह व अधीनस्थ कर्मियों के साथ मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक में बनाए गए बज्रगृह व मतगणना भवन का जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ ने कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव में इस बार चार पदों के लिए ईवीएम का उपयोग होना है। जबकि, सरपंच व पंच पद के लिए बैलेट पेपर का उपयोग किया जाएगा। पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड में कुल 179 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 172 मूल व सात सहायक मतदान केंद्र होगें। 13 पंचायत वाले प्रखंड में कुल 26 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रखंड के तीन मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक में मतदाता केंद्र संख्या एक व दो एवं मध्य विद्यालय रामपुर पर बने मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रखंड में कुल 14 कोषांगों का गठन कर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव जिला को भेजा गया है। 13 पंचायतों के लिए कुल 13 ईवीएम क्लस्टर बनाए गए हैं। 13 पंचायत वाले प्रखंड को कुल दो जोन में बांटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 13 पंचायतों में 13 मुखिया, 13 सरपंच, पंचायत समिति के 17 एवं जिला पार्षद के दो पदों के लिए चुनाव होना तय है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के सत्यापन का काम चल रहा है। पंचायत चुनाव हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे। मौके पर थानाध्यक्ष गया सिंह, एलएसबी सुपरवाइजर राजकरण ठाकुर, प्रधान शिक्षक संतोष कुमार, शिक्षक अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे।

छह प्रखंड नियोजन इकाईयों की काउंसिलिग में मिली गड़बड़ी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार