पूर्णिया : अदालत तीन दिन फिजिकल और तीन दिन वर्चुअल मोड में चलेगी

पूर्णिया। अदालत अब सप्ताह में तीन दिन फिजिकल और तीन दिन वर्जुअल मोड में कार्यों का संपादन होगा। दरअसल, कोरोना संक्रमण को लेकर अभी तक अदालत में सभी कार्य वर्जुअल मोड में किया जा रहा है। इस कारण जमानत आदि के अति आवश्यक कार्य ही संपादित हो रहे थे। इसको बदल कर हाइब्रिड मोड में करने का फैसला किया है। सप्ताह में तीन दिन फिजिकल और तीन दिन वर्जुअल मोड में कार्यों का संपादन होगा। शनिवार से ही यह व्यवस्था अदालत में लागू कर दी गई है। इस मामले में जिला अधिवक्ता संघ ने आपत्ति जताई है। संघ का स्पष्ट मानना है कि लोगों के काफी समय से न्याय संबंधित मामले लंबित है। तीन दिनों ही फिजिकल मोड में काम करने से आम लोगों को सहुलियतें नहीं होगी और इस पर इन दिनों में दबाव भी अधिक बढ़ेगा। इसलिए सप्ताह के सातों दिनों कोर्ट को सामान्य तरीके से जैसे पहले कार्य हो रहा था वैसे ही होना चाहिए। इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ ने बैठक पंद्रह दिनों के अंदर कोर्ट को सातों दिन फिजिकल मोड में करने की अपील की है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अधिवक्ता संघ ने आंदोलन करने का फैसला किया है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विभाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि संक्रमण कम होने के बाद वर्जुअल मोड से फिजिकल मोड में कोर्ट आ रहा है तो फिर तीन -तीन दिन फिजिकल और वर्जुअल करने का कोई लाभ नहीं है। इससे परेशानी बढ़ेगी और जो भी कोर्ट में कार्य के लिए आते हैं उनकी उलझन भी बढ़ेगी। इसलिए अध्यक्ष ने सातों दिन फिजिकल मोड में कोर्ट चलाने की अपील की है।


-------------------------------------------------

अन्य समाचार