मंगरौनी दक्षिण की वार्ड-छह के अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी का आदेश

मधुबनी । जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित मंगरौनी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंगर-छह के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने का आदेश राजनगर के बीडीओ को दिया है। डीएम ने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश बीडीओ को दिया है। साथ ही कृत कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट भी जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया है। इस संबंध में डीएम ने 21 अगस्त को आदेश जारी कर दिया है। राजनगर के बीडीओ को भेजे गए पत्र में डीएम ने उल्लेख किया है कि मंगरौनी दक्षिण पंचायत की वार्ड नंबर-छह में क्रियान्वित मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना प्राक्कलित राशि 18 लाख 31 हजार 900 रुपये है। इस प्राक्कलित राशि के विरुद्ध उक्त वार्ड के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का कार्यान्वयन कराने के लिए 14 लाख रुपये हस्तांतरित किया गया। लेकिन, मापी पुस्तिका में 7,85,717 रुपये का ही काम दर्ज है। जबकि उक्त वार्ड के खाता में केवल 3,742 रुपये ही अवशेष है। इसी मामले में डीएम ने उक्त वार्ड के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं राशि वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने का आदेश राजनगर के बीडीओ को दिया है।


वहीं दूसरी ओर झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित चनौरागंज पंचायत के वार्ड संख्या-नौ के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव के विरूद्ध भी डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करने एवं गबन की गई राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने का आदेश झंझारपुर के बीडीओ को दिया है। चनौरागंज पंचायत के वार्ड संख्या-नौ में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का कार्यान्वयन के लिए 14.84 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्राक्कलित राशि 14.84 लाख रुपये के विरुद्ध चनौरागंज पंचायत के वार्ड संख्या-नौ के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाता में संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा 14.84 लाख रुपये हस्तांतरित भी कर दिया गया। लेकिन मापी पुस्त के अनुसार केवल 4,52,848 रुपये का ही काम किया गया। शेष राशि 10 लाख 31 हजार 152 रुपये कथिततौर पर गबन कर लिया गया। जलमीनार का कार्य शेष बचा है। शेष कार्य भी आंशिक रुप से पूर्ण है। इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने चनौरागंज पंचायत के वार्ड संख्या-नौ के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिव के विरुद्ध पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर झंझारपुर के बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करने एवं गबन की गई राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र दायर करने का आदेश दिया है। डीएम ने कृत कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

अन्य समाचार