उप डाकघर कुआड़ी में कोर बैंकिग सेवा शुरू

संसू, कुआड़ी(अररिया): भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्वतंत्रता सेनानियों का गढ़ माने जाने वाला कुर्साकांटा प्रखंड के कुआड़ी बाजार में शनिवार कोउप डाकघर कुआड़ी में आपका बैंक आपके द्वार के तहत कोर बैंकिग सेवा का (सीबीएस ) उद्घाटन भारत सरकार के प्रमंडल डाक अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। सहायक अधीक्षक जी के दास अररिया, अररिया अनुमंडल टीम सिस्टम एड भी पूर्णिया के महेंद्र प्रसाद गुप्ता, कुआड़ी उप डाकघर के उप डाकपाल - विद्यानंद पासवान, आमगाछी डाकघर के शाखा डाकपाल मंजू देवी,बटराहा आशा भाग के डाकपाल कृष्णा कुमार मंडल, पहुंसी के डाकपाल जय कांत सिंह, पोस्टमैन रमन कुमार, अभिनंदन जी, वीरेंद्र, सहदेव, बाल कृष्णा जी, रवि सागर जी, पूर्व मुखिया फूलचंद पासवान,विजय शाह, मुरारी साह, पिटू जी, विक्रम बालाजी सहित कुआड़ी के दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे। उद्घाटन करने के बाद आपका बैंक आपके द्वार के तहत पूर्णिया प्रमंडल के डाक अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि कुआड़ी उप डाकघर में कोर बैंकिग का सर्विस सीबीएस सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को फायदा के साथ-साथ डाकघर से जुड़े सभी सामान्य खाता धारकों का खाता सीबीएस आनलाइन सुविधा होने से भारत के किसी भी क्षेत्र से खाते से रुपए का लेन देन कर सकते हैं। इतना ही नहीं कुआड़ी उप डाकघर में सी.बी.एस. हो जाने पर इंडिया पोस्ट मैन बैंक (आई.पी.पी.बी.) का भी खाता खुलना आसान हो गया। इस माध्यम से ग्राहक घर बैठे हैं इससे जुड़े सभी तरह का लाभ अपने घर पर ही डाकिया के माध्यम से उठा सकेंगे। डाकिया डाक सेवा के साथ-साथ आपके घर तक बैंक की सुविधा पहुंचाएंगें। कुआड़ी पंचायत के भूत पूर्व मुखिया फूलचंद पासवान ने उपस्थित सभी अधिकारियों को बधाई दी। उप डाकघर कुआड़ी के पोस्ट मास्टर विद्यानंद पासवान आईपीपीबी की स्थापना (सीबीएस) से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिग प्रणाली में आमूल परिवर्तन हुआ है। इससे डिजिटल भुगतान को बल मिलेगा।

सरकार के आदेश की प्रतियां जलाकर शिक्षक संघ ने जताया विरोध यह भी पढ़ें

अन्य समाचार