़महज तीन सौ रुपये के लिए मजदूर की गला दबाकर की हत्या

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): महज तीन सौ रुपये के लिए कुर्साकांटा में नंदकिशोर सदा नामक मजदूर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। नंद किशोर के परिवार के लोग सदमे में हैं। उनके उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब परिवार वालों पर घर चलाने का संकट आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर महादलित टोला वार्ड नंबर एक में तीस सौ रुपये वापस करने के विवाद में 50 वर्षीय एक मजदूर की हत्या उसी गांव के दूसरे मजदूर ने गला दबाकर कर दी। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। पत्नी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्री के जीवकोपार्जन के लिए मजदूरी करता था मृतक नंदकिशोर सदा। मृतक की पत्नी सरस्वती देवी बिल्कुल बदहवाश हो गयी है। अब कौन उनका और बच्चों का परवरिश करेगा। बताया जाता है कि नंदकिशोर छह माह पूर्व मजदूरी करने पंजाब गया था। जहां वह बीमार पड़ गया। उपचार में उसके पैसे खर्च हो गये। घर लौटने के क्रम में साथ में आ रहे गांव के ही मजदूर वसंत सदा चाय नास्ते में 300 रुपये खर्च किया था। गत बुधवार को घर पहुंचने पर वसंत सदा उनसे पैसे की मांग करने लगा। पैसा नहीं रहने के कारण उन्होंने दूसरे से लेकर देने की बात कही। शुक्रवार की संध्या जब नंदकिशोर सदा घर में अकेले था तभी वसंत अपने स्वजन के साथ पहुंचकर पैसे की मांग करने लगा । पैसे नहीं देने पर उनके साथ मारपीट करने लगा। मारपीट के क्रम में गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। मृतक के स्वजन जब घर पहुंचे तो उसे मृत पाया। घटना की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके स्वजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए वसंत सदा, उसकी पत्नी रधिया देवी,पुत्र भोलू सदा व अरविद सदा,लक्ष्मनिया देवी,व राजन सदा के विरुद्ध कुर्साकांटा थाना में केस दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने बताया कि छानबीन के बाद आरोपित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार