35 हजार छात्रों के खाते में भेजी गई इंस्पायर अवार्ड की राशि

बेतिया । इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना 2020-21 में चयनित जिले के 35 छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 10-10 हजार की राशि भेजी गई है। उक्त राशि का इस्तेमाल प्रतिभागी छात्र जिलास्तर पर अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान व नवाचार पर आधारित मॉडल के निर्माण में करेंगे। गौरतलब हो कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2020-21 के लिए जिले से विभिन्न स्कूलों से प्रतिभागी बच्चों ने नवीन आइडियाज भेजे थे। जिसमें 35 सर्वश्रेष्ठ आइडियाज का चयन अंतिम रूप से किया गया था। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् ने अक्टूबर माह में जिलास्तरीय मॉडल प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्देश देते हुए चयनित छात्रों को अपने आइडियाज पर मॉडल निर्माण के लिए निर्देशित किया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह प्रतियोगिता मानक कंपटीशन एप के माध्यम से ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया है। एप के उपयोग से संबंधित जानकारी यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है।


15 सितंबर तक अपलोड करना है वीडियो व फोटो इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत चयनित छात्रों को अपने आइडियाज के आधार पर नवाचार से संबंधित प्रोजेक्ट विकसित कर 15 सितंबर तक मानक कंपटीशन एप पर अपलोड किया जाना है। इस संबंध में बीईपी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान को दिशा निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सभी चयनित छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षक मदद कर उनके प्रोजेक्ट तैयार कराएं। विकसित प्रोजेक्ट के फोटो,वीडियो व ऑडियो मानक कंपटीशन ऐप पर अपलोड कराकर उसकी लिखित सूचना बीईपी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इधर डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान ने इसको लेकर संबंधित विद्यालय प्रधानों व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 24 अगस्त को विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुलाई है।इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत चयनित 35 प्रतिभागियों में सर्वाधिक 9 प्रतिभागी बेतिया प्रखंड से संबंधित हैं। जबकि दूसरे नंबर पर भितहां प्रखंड है जिसके 8 प्रतिभागी चयनित हुए हैं।

अन्य समाचार