पंचायत चुनाव के लिए बाबूबरही में 13 कोषांगों का गठन, प्रशासनिक तैयारी तेज

मधुबनी । पंचायत चुनाव की तिथि घोषणा होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में चुनावी चहल-पहल विभिन्न स्तरों पर तेज हो गई है। निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के संग पूर्व व नए प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज हो गया है।प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी तेज कर दी गई है। बीडीओ राधारमण मुरारी ने बताया कि चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन कर लिया गया है, ताकि सभी कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से हो सके। कार्मिक कोषांग चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के पत्राचार, पत्र प्राप्ति एवं उपस्थापन व संबंधितों को ससमय पत्र तामिला कराएंगे। इस कोषांग में शंकर लाल कर्ण, सुनिता कुमारी, विनीता कुमारी, गंगा प्रसाद महतो, मो. तैयब, हरिनाथ मंडल, अनुरागनी कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। एनआर निर्गत काउंटर में मेहरून निशा, कफिल अहमत, टीपू कुमार झा, सचिन कुमार, अमरजीत पासवान, अमजद खान, रामप्रकाश चौपाल तथा हेल्प डेस्क काउंटर में ध्रुवानंद, अखलाख, उषा कुमारी, राजेश कुमार, रामउदगार यादव, धनिक लाल चौधरी, चंदन कुमार की प्रतिनियुक्ति हुई है। नाम निर्देशन प्रपत्र जमा, संविक्षा व प्रतिक आवंटन में परमेश्वर चौधरी, विजय शंकर प्रसाद सिंह, अमर कुमार पांडे, रामा प्रसाद, रामसेवक मिश्र, तैयब, निमल ठाकुर, मनोज कुमार झा, हरिनाथ ंमंडल दायित्व संभालेंगे। प्रशिक्षण कोषांग में ललित कुमार मिश्र, तैयब, हरिनाथ मंडल, मनोज कुमार झा, मासूम रजा, ललित कुमार मिश्र प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसी तरह बैलेट पेपर एवं इवीएम कोषांग में पांच, सामग्री वितरण एवं उपस्थिति दर्ज कोषांग में 10, वाहन कोषांग में 15, पुलिस बल कोषांग में आठ, स्वीप कोषांग में 14, आदर्श आचार संहिता कोषांग में सात, हेल्प लाइन कोषांग में सात तथा सेनिटाइजेशन एवं कोविड-19 सिलिटेशन कोषांग में अनिल कुमार राम, दिनेश कुमार साहु तथा आयातुल्लाह अंसारी की प्रतिनियु़क्ति हुई है।


अन्य समाचार