कुशेश्वरस्थान बीडीओ के अनुशंसा पर आज मंथन करेगा जांच दल

दरभंगा। कुशेश्वरस्थान प्रखंड शिक्षक नियोजन की काउंसेलिग को रद करने की बीडीओ सह शिक्षक नियोजन के नोडल पदाधिकारी के अनुशंसा और अभ्यर्थियों की इसके विपरीत लगाई गई गुहार पर फैसला सोमवार को होगी। काउंसेलिग में लगे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ 11 अन्य शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और लिपिकों को भी जांच के लिए सीएम साइंस कालेज में बुलाया गया है । कुशेश्वरस्थान के सहायक अवर निरीक्षक रीतलाल मंडल, जिला शिक्षा कार्यालय के लिपिक प्रवीण कुमार, बिरौल प्रखंड के लेखा सहायक सूरज कुमार, जाले मजरा के प्रधानाध्यापक डा. जितेन्द्र कुमार राम, जोगियारा जाले के प्रधानाध्यापक मुरलीधर झा, अलीनगर रामपुर उदय के सीआरसीसी देवकृष्ण यादव और बहादुरपुर ओझोल के सीआरसीसी ़गालिब हुसैन को भी जांच के समय उपस्थित रहने को कहा गया है । जांच की भी वीडियोग्राफी होगी। इसके लिए नजारत उप-समाहर्ता से भी आग्रह किया गया है। जांच की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया गया है कि बिरौल अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी के साथ कुशेश्वरथान प्रखंड के वरीय पदाधिकारी राहुल कुमार से भी अनुरोध किया गया है कि बीडीओ की काउंसेलिग रद करने की अनुशंसा और अभ्यर्थियों की काउंसेलिग को वैध करार देने की गुहार की जांच कार्य के निष्पादन में सहयोग करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि काउंसेलिग के दिन की वीडियोग्राफी का अवलोकन जांच दल को कराएंगे। जांच कार्य में स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजयचंद भगत को भी उपस्थित रहने को कहा गया है । बता दें कि विगत सात से दस अगस्त तक जिला मुख्यालय में कुशेश्वरथान प्रखंड शिक्षक नियोजन की काउंसेलिग आयोजित की गई थी । काउंसेलिग के दौरान कई प्रकार की अनियमितता की शिकायत आई थी । प्रखंड विकास पदाधिकारी नियम का प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव होते हैं। जिला पदाधिकारी ने इस बार उनको ही नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किया था। अनियमितता की शिकायत पर उन्होंने काउंसेलिग को रद करने की अनुशंसा कर दी थी। उनकी अनुशंसा के विरोध में अभ्यर्थियों के एक वर्ग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी से मिलकर वैध करार देने का आग्रह किया था । ज्ञात हो कि जिला शिक्षा कार्यालय अन्य प्रखंडों में भी बीडीओ की अनुशंसा को महत्व दे रहा है । लेकिन कुशेश्वरथान के मामले में उसका रवैया इसके विपरीत है ।


अन्य समाचार