तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार भाई को रौंदा, चालक गिरफ्तार

मधुबनी । थाना क्षेत्र के खोपा परसा एनएच-57 कट के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के बाथने निवासी शंभू शरण (54) के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक सवार को उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद एनएच-57 पर लोगों की भीड़ जुट गई और घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इधर, दुर्घटना की जानकारी लोगों ने स्थानीय थाना को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा कर घटनास्थल से हटाया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी के सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस को दिया है,जहां पर दुर्घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर घटनास्थल से हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। इधर, बाइक सवार को ठोकर मारकर भाग रहे वाहन को भुतहा चौक पर नरहिया ओपी पुलिस ने पकड़ा। ओपी प्रभारी सुनील कुमार झा ने कहा कि ठोकर मारकर वाहन के भागने की सूचना मिली, जिसके बाद भुतहा चौक पर चेकिग शुरू किया गया। ओपी प्रभारी ने कहा कि कार को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि चालक की पहचान सुपौल जिला के निर्मली नगर पंचायत वार्ड 12 निवासी श्रवण कुमार के रूप में हुई है। फुलपरास थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने कहा कि प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है।

पंचायत चुनाव के लिए बाबूबरही में 13 कोषांगों का गठन, प्रशासनिक तैयारी तेज यह भी पढ़ें
--------------
बहन के घर राखी बंधवाने जा रहा था मृतक :
अररिया ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार साहनी के अनुसार मृतक अपनी बहन के घर परसा धाम गांव जा रहा था। बताया जाता है कि वह रिटायर्ड फौजी था। एनएच-57 पर कट के समीप परसा धाम की तरफ घूमते वक्त पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। घटनास्थल अररिया ओपी एवं फुलपरास के सीमा के आसपास बताया जा रहा है।

अन्य समाचार