करंट लगने से मजदूर की मौत

किशनगंज। खगड़ा चौक स्थित मयूर होटल में काम करने के दौरान एक मजदूर की बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सोमवार सुबह घटित घटना के बाद साथी मजदूरों ने दालकोला निवासी फिरोज आलम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डयूटी पर तैनात चिकित्सक राहुल कुमार के द्वारा जांचोपरांत फिरोज को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चिकित्सक और अस्पताल कर्मी पर्ची व ओडी बनाने के लिए साथी मजदूर से मृतक का नाम पता पूछते रह गये लेकिन किसी ने भी मृतक के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक सदर अस्पताल पहुंचे और लोगों को शव के निकट जाने से रोकने लगे। इस दौरान फिरोज का शव लगभग एक घंटे तक इमरजेंसी वार्ड के समीप स्ट्रेचर पर ही पड़ा रहा। कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी रोते बिलखते हुए सदर अस्पताल पहुंचे। दोनों युवकों ने आनन-फानन में शव को प्राइवेट एंबुलेंस में लेकर चलते बने। घटना बाद शव का पोस्टमार्टम कराना तक मुनासिब नहीं समझा।


स्थानीय लोगों ने बताया कि खगड़ा मयूर होटल में निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार सुबह फिरोज लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ जाने से वह ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अन्य समाचार