पंचायत चुनाव में हर तीसरे मतदान केंद्र पर तैनात होंगे पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, छपरा : सारण जिले में त्रिस्तरीय पंचायत को शांतिपूर्वक तरीके से संचालित करने को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का मास्टर प्लान भी बनाया जा रहा है। चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। सारण के 20 प्रखंडों में बनाए गए कुल 4753 मतदान केंद्रों पर 1600 पेट्रोलिग कम कलेक्टींग मजिस्ट्रेट की तैनात की गई है। इस हिसाब से हर तीन मतदान केंद्र पर एक पेट्रोलिग कम कलेक्टींग मजिस्ट्रेट कार्य करेंगे।

जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती
जिले के 20 प्रखंडों मे 318 पंचायतों में चुनाव कराया जाएगा। जिसको लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की तैनाती के अलावा मतदान कर्मियों की तैनाती को ले मंथन शुरू हो गया है। जिला प्रशासन चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पेट्रोलिग कम कलेक्टींग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट,माइ्रको मजिस्ट्रेट जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट जाने व सुपर जोन बनाया गया है ताकि चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।

एक बूथ पर आठ ईवीएम व दो बैलेट बाक्स होगा
पंचायत चुनाव इस वर्ष इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन( ईवीएम) से कराया जाएगा। एक मतदान केंद्र पर चार बीयू ईवीएम व चार सीयू ईवीएम के साथ ही दो बैलेट बाक्स रहेगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में चार हजार सात सौ 53 बूथ पर 17 हजार 174 ईवीएम लगेगा। जिसको लेकर ईवीएम का फस्ट लेबल चेकिग पूरा कर लिया गया है।
पीठासीन पदाधिकारी पी वन व टू जाएंगे ईवीएम जमा करने
पंचायत चुनाव में मतदान के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन (ईवीएम) एवं बैलेट बाक्स जमा करने के लिए पीठासीन पदाधिकारी पी वन व पी टू भी जमा करने जायेंगे। पहले बैलेट बाक्स जमा करने के लिए पीठासीन पदाधिकारी ही जाते थे। इस बार उसमें बदलाव किया गया है। इस बार पीठासीन पदाधिकारी के साथ पी वन एवं पी टू साथ में जमा करने जाएंगे। ------------
बूथ पर कितने तैनात होंगे पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट व माइक्रो आब्जर्वर :
पदनाम - संख्या
पेट्रोलिग कम कलेक्टिंग मजिस्ट्रेट - 1600
सेक्टर मजिस्ट्रेट - 350
माइक्रो आब्जर्वर - 1100
जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट - 125
----------------
किस पद पर कितने प्रत्याशियों का होगा चुनाव :
पदनाम - प्रत्याशियों की संख्या
जिला परिषद - 47
मुखिया - 318
सरपंच - 318
पंचायत समिति सदस्य - 453
वार्ड सदस्य - 4504
पांच - 4504
------------------------
- 04 हजार सात सौ 53 बूथ पर चार कर्मियों के हिसाब से 19012
- 03 हजार 803 मतदान कर्मियों को चुनाव को ले रखा जाएगा रिजर्व
- 20 प्रखंडों के 318 पंचायतों में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
- 01 मतदान केंद्र पर आठ ईवीएम व दो बैलेट बाक्स की रहेगी संख्या

अन्य समाचार