वोटिग के एक दिन बाद ही वोटों की गिनती, ईवीएम के साथ बैलेट से भी मतदान

सीतामढ़ी। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पंचायत चुनाव में वोटिग के बाद रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। हालांकि, चुनाव लंबा खींच गया है। इस जिले में 29 सितंबर से 12 दिसंबर तक चुनाव होंगे। अभी तक सभी चरण पूरे होने पर एक साथ गिनती कराई जाती रही है। लेकिन, इस बार हर चरण की वोटिग के एक दिन बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस प्रकार कह सकते हैं कि वोटिग के 48 से 72 घंटे के अंदर ही संबंधित पंचायत के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। चार पदों पर ईवीएम से और दो पदों पर बैलेट से चुनाव


इस बार के चुनाव में वोटिग के लिए मतदाता ईवीएम व बैलेट दोनों का इस्तेमाल करेंगे। चार पदों पर ईवीएम से और दो पदों पर बैलेट से चुनाव होना है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चार पदों पर चुनाव एम-2 ईवीएम के माध्यम से कराया जाना है। उम्मीदवारों की सूची तैयार होने के 48 घंटे के अंदर बैलेट पेपर की छपाई सुनिश्चित करने का निर्देश है। पंचायत चुनाव के लिए इतनी तादाद में ईवीएम का इंतजाम भी कोई आसान काम नहीं था। ईवीएम का इंतजाम करके उसकी चेकिग भी की जा चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लेकर जारी निर्देश में कहा है कि अधिसूचना के अगले दिन से सातवें दिन तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। यदि नामांकन के अंतिम दिन सरकारी अवकाश रहा तो नामांकन की मियाद एक दिन बढ़ जा सकती है। नामांकन के लिए प्रत्याशियों को सात दिन का समय
हर चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन के लिए प्रत्याशियों को सात दिन का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

अन्य समाचार