पूर्णिया : घर में घुसे तीन बदमाश, गृहस्वामी घायल, एक को दबोचा

पूर्णिया। गृहस्वामी पर तीन बदमाशों द्वारा हमला कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस हमले में गृहस्वामी के पुत्री व पुत्र बाल-बाल बचे। मामला कसबा थाना के सब्दलपुर गांव का बताया जा रहा है। हालांकि घटना के बाद भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को ग्रामीणों के खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश भाग निकले।

ग्रामीणों के पकड़ में पाए बदमाश को कसबा पुलिस को सौंप दिया गया। वही घायल गृह स्वामी व उनके पुत्री को ग्रामीणों के सहयोग से कसबा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वही ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए बदमाश की पहचान कटिहार जिले के भोडाबाड़ी के राजेश गुप्ता के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए सब्दलपुर निवासी प्रकाश ठाकुर ने बताया कि गेट की जंजीर को काटकर सुभाष चन्द्र ठाकुर अपने दो सहयोगी के साथ घर के बरामदे पर आ धमका जहां मैं सो रहा था। अचानक तीनों अपराधी के हाथ में लगे फाइटर से सर तथा मुंह में मारकर जख्मी कर दिया। जब मेरे द्वारा शोर किया गया तो पुत्री सोनम कुमारी तथा पुत्र संजीव कुमार दौड़े। अपराधी ने मेरी बेटी के साथ भी मारपीट की ओर जख्मी कर दिया। जब हल्ला किया गया तो ठाकुरबाड़ी मंदिर कृष्ण भगवान झूलन में शामिल लोग दौड़े। ग्रामीणों की आहट सुन सुभाष चन्द्र ठाकुर व उनके एक सहयोगी भाग खड़े हुए। तीसरे अपराधी को भागने के क्रम ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया।अपराधी राजेश गुप्ता के पास से एक काला रंग का बैग मिला है उस बैग में पुलिस ने पांच फाइटर ,दो चाकू,एक बोतल पेट्रोल तथा सुभाष चन्द्र ठाकुर के नाम से दो आईडी कार्ड बरामद की है। गौरतलब हो कि सुभाष चन्द्र ठाकुर थाना कांड संख्या 111/20 गोलीकांड का मुख्य अभियुक्त है। इधर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़कर कसबा पुलिस को सौंपा है। पीड़ित गृह स्वामी द्वारा एक आवेदन सौंपा गया है जिसकी जांच चल रही है।

अन्य समाचार