जिले में छह सितंबर से चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान

मुंगेर । जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में छह से 25 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलेगा । इस अभियान के तहत छह से 12 सितंबर तक दंपती संपर्क सप्ताह मनाया जाएगा । इस दौरान ग्रामीण स्तर पर एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका - सहायिका घर- घर जाकर नवदंपती सहित सभी दंपती से मिलकर उन्हें परिवार नियोजन के महत्व और आवश्यकता से अवगत कराते हुए परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे पूर्व एक से चार सितंबर तक अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ -साथ सबंधित अधिकारियों की ओर से बैठक कर विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी और प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी।


-----------------------
परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा में मिलेगी जानकारी केयर इंडिया से फैमिली प्लानिग को-आर्डिनेटर तस्नीम रजि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 13 से 25 सितंबर तक सदर हास्पिटल,अनुमंडल अस्पताल, रे़फरल अस्पातल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा । इसके साथ ही परिवार नियोजन दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों में महिला के लिए एक एपैनेल्ड सर्जन और पुरुष नसबंदी के लिए एनएसवी सर्जन अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होने कहा दम्पति सम्पर्क सप्ताह के दौरान पुरुषों की काउंसलिग पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होने कहा न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देश के तहत महिला बंध्याकरण तथा पुरुष नसबंदी की गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए मेडिकल टीम का गठन कर निश्शुल्क सेवा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान परिवार नियोजन में पुरुषों की भूमिका बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जाएगा।

अन्य समाचार