ग्रामीण इलाकों के सड़कों पर बढ़ा रेनकट का खतरा

किशनगंज। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर भले खतरे के निशान से नीचे बह रहा हो। लेकिन गांव को जोड़ने वाली सड़कों का समुचित रख रखाव के अभाव में कई सडकें रेनकट के जद में है। जिससे क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। वही विभागीय अभियंताओं की टीम गुरुवार को महेशबथना जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के रेनकट का निरीक्षण कर संवेदक को शीध्र मरम्मती कार्य करने का निर्देश दिए। ताकि बारिश ज्यादा होने पर आने वाले दिनों में गांवों का संपर्क कहीं टूट ना जाए।

ऐसी स्थिति में परेशानी का कारण बन सकता है। उधर रहमानगंज चौक से पोठीमारी जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के रहमानगंज दुर्गा मंदिर के समीप टूट जाने की सूचना विभागीय कनीय अभियंता राकेश कुमार को दिये जाने के बावजूद मरम्मत नहीं किये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, वार्ड सदस्य गोविन्द लाल सिंह, विजय कुमार सिंह, सत्य नारायण ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि रहमानगंज चौक से पोठीमारी जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है। यह सड़क बहादुरगंज प्रखंड से कोचाधामन प्रखंड के कई गांवों को जोड़ती है। इस महत्वपूर्ण सड़क के रख रखाव के अभाव में जगह जगह रेनकट से सड़क प्रभावित है। वहीं भारी वाहनों के चलने के कारण सड़क दब कर टूट भी गया है। इस संबंध में विभागीय अभियंता को सूचना भी दी गयी। विभागीय उदासीनता के बीच सड़क पहले के अपेक्षा जर्जर होते जा रहा है। यदि समय रहते इस महत्वपूर्ण सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया तो आने वाले दिनों में आवाजाही को लेकर परेशानी का कारण बन सकता है।

अन्य समाचार