वोटरों के मड़र बनने की जुगाड़ में लगे हैं मास्टर साहब

ज्योतिष झा, जोकीहाट (अररिया): जोकीहाट प्रखंड में पंचायत चुनाव सबसे अंतिम चरण आठ दिसंबर को होना है, क्योंकि बाढ़ के कारण सभी मतदान केंद्रों पर वाहनों का आना जाना मुश्किल होता है। लेकिन अभी से चुनावी चर्चा चौक चौराहे से लेकर मास्टर साहब के दलान में अभी से होने लगी है। पंचायत चुनाव में किसी एक टोले मोहल्ले का वोट भी बहुत मायने रखता है। सौ पचास वोट किसी का खेल बना और बिगाड़ सकता है। इसलिए मुखिया, सरपंच, पंसस हो या जिप प्रत्याशी सभी हर टोले मोहल्ले में अभी से घर घर संपर्क साधने में जुटे हैं। एक मास्टर साहब प्रत्याशियों को दिखाने के लिए अभी से अपने मोहल्ले के वोटरों को कब्जे में रखने के लिए दलान सजाने में जुटे हैं। चतुर मास्टर साहब का मानना है कि प्रत्याशियों को अपने पीछे घूमाने के लिए पांच दस हजार खर्च भी हो जाय तो घाटे का सौदा नहीं। लेकिन चुनाव आयोग के भय से मास्टर साहब डायरेक्ट कुछ बोल नहीं रहे हैं। शाम होते हीं मास्टर साहब के दरवाजे पर रोज शाम को लगने वाली भीड़ बता रहा कि आखिर उनकी मंशा क्या है, लेकिन अधिकांश प्रत्याशी मान रहे हैं कि इस टोले में तो मास्टर साहब ही वोटरों के असली मड़र हैं।


अन्य समाचार