अगामी 26 सितंबर से प्रारंभ शुरू होगा पोलियो उन्मूलन अभियान

संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया): पोलियो उन्मूलन अभियान 26 सितंबर से प्रारंभ होने वाला है। भारत में 2011 के बाद से पोलियो का कोई मरीज नहीं मिला है। अभी देश कोविड-19 से लड़ रही है। कहीं फिर से दूसरी महामारी पोलियो दस्तक ना दे दे। अगर गाइडलाइन के हिसाब से हम पोलियो चक्र नहीं चलाएं तो मुसीबत पैदा हो सकती है। उक्त बातें शनिवार को सदर अस्पताल स्थित डब्लूएचओ कार्यालय में आयोजित टीओटी के दौरान डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डा सुबहान अली ने कही। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सीएस डा एमपी गुप्ता, एसएमओ डा सुबहान अली, डीआईओ डा मोइज आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सीएस द्वारा बताया गया कि नवजात का खोज, नवजात ट्रैकिग, एक्स घरों को पी में परिवर्तन, ईट भट्ठा, घुमंतू आबादी पर विशेष ध्यान देना है। साथ ही सभी दल कर्मी घर घर जाएंगे लोगों को कोविड-19 के बारे में पूछेंगे। वैक्सीन नहीं लेने वाले व्यक्तियों को कोविड व्यक्ति के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही कोविड की जांच भी कराने को कहेंगे। डीआईओ ने कहा कि इसकी तैयारी ट्रेनिग मीटिग, ब्लाक लेवल मीटिग और घर घर जाकर पोलियो खुराक पिलाने के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देश जैसे सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग, हाथ की अच्छी तरह सफाई वगैरह का आवश्यक पालन करने की सलाह दिए। नियमित टीकाकरण का भी समीक्षात्मक बैठक की गई। सर्वे ड्यूलिस्ट एवं डाटा एंट्री, प्रखंड स्तर पर सभी संबंधित विभाग भी समन्वय बैठक में कमी पाई गई। इस विषय पर सीएस द्वारा नाराजगी जताते हुए इसमें सुधार करने की बात कहीं गई तथा अगले माह जिलाधिकारी के समीक्षात्मक बैठक होने की बात कही गई। मौके पर वीसीसीएम शकील आजम, यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार, डब्ल्यूएचओ के आदित्य झा, विवेक गुप्ता, डा आशुतोष कुमार, डा विनोद मिश्रा, डा रूपेश कुमार, डा राजीव बसाक, डा जावेद अनवर, डा जहांगीर आलम, डा विजेंद्र पंडित, डा संतोष राय, डा अब्दुल रब्बान, डा वीके मेहता सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।


अन्य समाचार