प्रखंड के नौ पंचायतों में 67,041 मतदाता डालेंगे वोट

मधेपुरा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। लिहाजा स्थानीय प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में मुस्तैदी के साथ जुट गया है। प्रखंड क्षेत्र की नौ पंचायतों में भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए 123 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें छह सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव में 67,041 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार सिंह से मिली जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत में 14 सामान्य व दो सहायक सहित 16, सपरदह में 13, औराय में 18, नरदह में 13 सामान्य व एक सहायक सहित 14, गणेशपुर में 14, पुरैनी में 13 सामान्य व तीन सहायक सहित 16, बंशगोपाल में 13, मकदमपुर में 12 व दुर्गापुर पंचायत में सात सामान्य सहित कुल 123 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

युवाओं पर देश के नवनिर्माण की है जिम्मेदारी: आलोक यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हर सुविधा बहाल की जा रही है। साथ ही बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में के सभी नौ पंचायतों में मतदाताओं की कुल संख्या 67 हजार 41 है। इसमें कुरसंडी पंचायत में 7830, सपरदह में 7477, औराय में 10433, नरदह में 7421, गणेशपुर में 7856, पुरैनी में 8847, बंशगोपाल में 7185, मकदमपुर में 5958 व दुर्गापुर पंचायत में मतदाताओं की संख्या 4034 है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड स्तर से ही जहां वाहनों को डिस्पैच किया जाएगा। वहीं पोलिग पार्टी एवं पेट्रोलिग पार्टी भी प्रखंड कार्यालय से ही रवाना किए जाएंगे। जबकि मतगणना स्थल बासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया टोला में बनाया गया है। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में 10 वें चरण यानी आठ दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। चुनाव को लेकर 25 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन, 26 अक्टूबर से एक नवंबर तक नामांकन, पांच नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच व आठ नवंबर को नाम वापस लिया जा सकेगा। नाम वापसी के दिन आठ नवंबर की संध्या में ही संबंधित प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। जबकि आठ दिसंबर को मतदान तथा 10 व 11 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

अन्य समाचार