एनडीआरएफ टीम भी अरशद की तलाशी में रही नाकाम

संवाद सूत्र, ताराबाड़ी(अररिया): शुक्रवार को उफनाई परमान नदी के समदा घाट(बोची) पार करने के दौरान डूबे युवा मजदूर अरशद का शनिवार देर शाम तक भी कोई पता चला। जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम नहीं भेजे जाने से नाराज बोची रामपुर के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सीओ अररिया के विरुद्ध अररिया-कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के बोची चौक को कुछ देर के लिए जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया था। बावजूद जिला प्रशासन शुक्रवार को एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीम को भेजने में नाकाम रही थी। जिसके कारण ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद भी लापता अरशद का कोई सुराग नही मिल पाया था। हालांकि शनिवार सुबह से हीं एनडीआरएफ की टीम दो बोट के सहारे परमान नदी में डूबे अरशद की खोजबीन के लिए समदा घाट से लेकर बेलवा पुल तक तलाशी ली। इस दौरान शनिवार देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम को सफलता नही मिल पाई थी। वहीं अरशद के स्वजन सहित आसपास गांव के लोग परमान नदी के किनारे गायब अरशद की बरामदगी के लिए डटे थे। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण तलाशी की प्रक्रिया काफी सुस्त है। महाजाल व बोट की संख्या नहीं बढ़ाने पर पुन: सड़क पर उतरने की बात कही। गौरतलब हो कि अररिया प्रखंड के बोची पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी अजीम के पुत्र अरशद परमान नदी से पश्चिम बोची मोहनपुर बहियार से पटवा काटकर घर लौट रहा था। उफनाई परमान नदी पार करने के दौरान अरशद नदी में डूब गया था जबकि उनके अन्य दो मजदूर साथी किसी तरह जान बचाकर नदी पार किए थे। दो दिनों से लगातार खोजबीन के बावजूद भी खबर लिखे जाने तक अरशद का पता नही लग सका था। इधर अरशद के स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल है।


अन्य समाचार