बोखड़ा में तालाब में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम

सीतामढ़ी। बोखड़ा पंचायत के वार्ड पांच में रविवार को तालाब में डूबने से एक वयक्ति की मौत हो गई। मृतक इसी वार्ड का जगदीश पासवान (36) बताया गया। गणेशी पासवान का पुत्र जगदीश पासवान रविवार सुबह सरेह वाले खेत में फसल देखने के लिए जा रहा था। रास्ते में मटकोरवा तालाब के भींडा पर पैर फिसल जाने से वह तालाब में चला गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। तालाब से कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे किसानों ने स्वजनों को दी। ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंचे बोखड़ा पुलिस पिकेट में तैनात सत्येन्द्र कुमार राय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक को दो लड़का एवं दो लड़की है। मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा है।


शिवहर में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल
जाटी, शिवहर : इलाके में सोमवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ाकर रख दी है। बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटे के भीतर इलाके में 48.58 मिमी बारिश हुई है। इस मौसम में अबतक वर्षापात का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। शिवहर, पिपराही, पुरनहिया, डुमरी कटसरी तरियानी समेत सभी प्रखंडों में हुई बारिश ने एकबार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश की वजह से शहर से लेकर गांव तक जलजमाव की स्थिति है। जलजमाव और कीचड़ की वजह से सड़क पर आवागमन प्रभावित हुआ है। शिवहर शहर के जगदीशनंदन सिंह द्वार समेत शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव से परेशानी हो रही है। शिवहर-पिपराही रोड, पिपराही बाजार, गांधी चौक, अंबा पथ, बिसाही पथ, मोहनपुर, मेसौढ़ा, बसहिया शेख, कुअमा, तरियानी छपरा, धनकौल के अलावा शहर के जीरोमाइल आदि इलाकों में सड़क पर जलजमाव और कीचड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश के चलते नवाब हाईस्कूल के पास बना नवनिर्मित नाला और सड़क ध्वस्त हो गया है।

अन्य समाचार