कोविड टीकाकरण महाअभियान कल, 98 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

समस्तीपुर : जिले में कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगामी 31 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। जिले में 98 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महाअभियान के दिन सत्र का आयोजन सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। सभी लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर वेरीफायर द्वारा संध्या छह बजे तक कार्य करना है। कोविड-19 टीकाकरण से लाभार्थियों को आच्छादित करने हेतु छह माह में छह करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी को लेकर महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले द्वारा लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुए पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुए प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को कोविड 19 टीका देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में एएनएम व वेरीफायर की व्यवस्था करने को कहा गया है। 10 सत्र पर एक सेक्टर अधिकारी होंगे प्रतिनियुक्त


महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में सभी स्तर पर संचालित किए जा रहे सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक तीन सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर द्वितीय डोज वाले को देना है टीका
आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, पंचायत सदस्य, शिक्षकों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान करनी है। उनके माध्यम से भी लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाना है। महाअभियान का आयोजन हेतु सूक्ष्म कार्य योजना इस प्रकार तैयार की जानी है ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक हेतु ड्यू लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि टीका लेने के बाद बुखार आ सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बुखार आना टीका के सकारात्मक प्रभाव की पहचान है। टीका लगवाने के बाद ऐसा नहीं है कि कोरोना नहीं होगा। कोरोना हो सकता है। लेकिन यह गंभीर नहीं होगा। तीसरे लहर से बचना है तो सबसे पहले अपने घर से टीकाकरण की शुरूआत करें।

अन्य समाचार