कोरोना टीकाकरण महा अभियान आज, तैयारी पूरी

लखीसराय। कोरोना से बचाव को ले जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने योजना तैयार कर ली है। राज्य के निर्देश के आलोक में मंगलवार को जिले में एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर जिले में 150 सत्र स्थल बनाया गया है। महा अभियान के दौरान जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के 30 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोरोना टीकाकरण महा अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इसको लेकर रेफरल अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी वार सत्र स्थलों का चयन कर सभी सत्र स्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सूर्यगढ़ा सीएचसी अंतर्गत 35, लखीसराय पीएचसी अंतर्गत 35, हलसी सीएचसी अंतर्गत 25, बड़हिया रेफल अस्पताल अंतर्गत 25, पिपरिया पीएचसी अंतर्गत 15 एवं रामगढ़ चौक पीएचसी अंतर्गत 15 सत्र स्थल बनाया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार भारती ने बताया कि सुचारू रूप से टीकाकरण कराने को लेकर प्रत्येक सत्र स्थल पर तीन-तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें एक वेक्सीनेटर, एक वेरिफायर एवं एक पंजीयन संधारण कर्ता शामिल हैं। इसके अलावा रेफरल अस्पताल बड़हिया, सीएचसी सूर्यगढ़ा, सीएचसी हलसी, पीएचसी लखीसराय, पीएचसी रामगढ़ चौक एवं पीएचसी पिपरिया में एक-एक मोबाइल टीम तैनात की गई है। प्रत्येक मोबाइल टीम पर एक-एक डाक्टर, वेक्सीनेटर एवं वैक्सीन उपलब्ध रहेगा। जरूरत पड़ने पर मोबाइल टीम संबंधित सत्र स्थल पर पहुंचकर टीकाकरण में सहयोग करेगी। इसके अलावा अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, संचारी रोग पदाधकारी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम, डब्लयू एचओ, केयर इंडिया एवं यूनिसेफ के पदाधिकारी द्वारा सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। सत्र स्थल पर ससमय वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर अस्पतालवार वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है। जिसमें सूर्यगढ़ा सीएचसी को 740 वायल, लखीसराय पीएचसी को 880 वायल, बड़हिया रेफरल अस्पताल को 415 वायल, हलसी सीएचसी को 470 वायल, रामगढ़ चौक पीएचसी को 300 वायल, पिपरिया पीएचसी को 105 वायल एवं सदर अस्पताल को 90 वायल वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है। एक वायल वैक्सीन में दस लोगों को टीका पड़ेगा।


अन्य समाचार