इंटरनेट मीडिया पर ग्रुप बना प्रचार में लगे भावी उम्मीदवार

लखीसराय। इन दिनों पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी निवर्तमान प्रतिनिधि व भावी पंचायत उम्मीदवार चुनावी मैदान में कूद चुके हैं। सभी उम्मीदवार अपने-अपने मतदाताओं को अपनी ओर करने में लग गए हैं। चानन प्रखंड क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान होना है। इसकी तैयारी अभी से ही तेज कर दी गई है। चानन प्रखंड क्षेत्र में 24 अक्टूबर को मतदान होना है। यहां एक जिला परिषद, 10 मुखिया, 10 सरपंच, 14 पंचायत समिति सदस्य, 139 पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) व 139 ग्राम कचहरी सदस्य (पंच) का चुनाव होना है। इसको लेकर भावी उम्मीदवार जनसंपर्क को तेज करने में लगे हैं। फिलहाल इंटरनेट मीडिया पर कई नामों के अलग-अलग ग्रुप बनाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। ग्रुप पर जनसंपर्क अभियान का फोटो भी डालकर जन समर्थन जुटाने में लगे हैं। भावी उम्मीदवारों ने इंटरनेट मीडिया की विभिन्न साइट पर जो ग्रुप बनाए हैं उनके नाम न्यूज चैनल, पंचायत की समस्या, पंचायत की आवाज, नवयुवक ग्रुप, पंचायत के सरपंच ग्रुप, मुखिया ग्रुप, युवा मंच, सेवा समिति, किऊल ग्रुप, चानन ग्रुप, एनडीए, बीजेपी, राजद यहां तक कि रेल ग्रुप नाम दिया है। इसमें अपनी पंचायत के पक्षधर उम्मीदवारों का जनसंपर्क करते हुए फोटो डालकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। निवर्तमान प्रतिनिधियों के खिलाफ चुनावी मैदान में कूदने वाले भावी उम्मीदवार पांच साल की नाकामी को उजागर कर रहे हैं। कुछ लोग अधूरे नल-जल की तस्वीर डाल रहे हैं तो कोई टूटी-फुटी पक्की गली-नाली की। जर्जर सामुदायिक भवन से लेकर अनुपयोगी योजनाओं की तस्वीर डालकर लूटखसोट का आरोप लगाया जा रहा है। अधिकांश उम्मीदवार इस बार युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए उन पर डोरा डाल रहे हैं। ये युवा वर्ग स्मार्ट फोन रखते हैं और अपने समर्थक उम्मीदवारों की अपील और फोटो को शेयर कर रहे हैं। भावी उम्मीदवार ये मानते हैं कि युवाओं को अपने पक्ष में गोलबंद कर लेने से उनकी जीत पक्की है। इस कारण वे इन युवाओं पर खर्च भी करने में लगे हैं। धीरे-धीरे पंचायत चुनाव का माहौल अब बनने लगा है।


अन्य समाचार