पूर्णिया : अभी से पड़ने लगे दर पर दस्तक, संभावित प्रत्याशियों की बढ़ी सक्रियता

पूर्णिया। गांवों पर पंचायत चुनाव का रंग चढ़ने लगा है। संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ने लगी है। वोटरों के दर पर दस्तक पड़ने लगे है। हर प्रत्याशी अपने ढंग से शतरंज की बिसात बिछा रहे हैं। वार्ड सदस्य, पंच से लेकर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व जिला परिषद सदस्य के संभावित प्रत्याशियों की कतार भी लगातार लंबी हो रही है। गांव के चौपालों पर अब पंचायत चुनाव की चर्चा का केंद्र बन गया है। संभावित प्रत्याशियों के गुण-दोष से लेकर उसकी संभावित स्थिति आदि पर जमकर बहस शुरु है। बता दें कि इस बार जिले के 230 पंचायत में चुनाव होना है। नव गठित नगर पंचायत के कारण 18 पंचायत इससे अलग हैं। उन 18 पंचायत को नगर पंचायत में शामिल कर लिया गया है। इधर चुनाव को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारी भी जारी है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरु है। चुनाव तंत्र : 24 पंचायतों के 318 बूथों पर 1,86,619 मतदाता करेंगे मतदान


पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ अमौर प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक सरगरमी तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अमौर प्रखंड में 12 दिसंबर को 11वे चरण में मतदान होना है। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने बताया कि अमौर प्रखंड के 24 पंचायत में चुनाव होना है। चुनाव के लिए प्रखंड में 318 बूथ बनाए गए हैं जहां 2544 ईवीएम एवं 3180 मतपेटी के माध्यम से वोटिग होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए ईबीएम की प्राप्ति, परिवहन, भंडारण सुरक्षा, वितरण कोषागं व टीमों का गठन कर लिया गया है। प्रखंड में बूथ पर मौजूद मूलभूत सुविधा की जांच हेतु 25 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। बूथों का भौतिक सत्यापन कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन समिट करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड में मतदाता सूची सहित अन्य सभी निर्वाचन से संबंधित कार्य पूरे कर लिए गए है। सरपंच एवं पंच सदस्य के लिए पोस्टल बैलट पेपर से मतदान होगा। बताया कि 24 पंचायत में 1,86,619 मतदाता अपने जन प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। जिसमें 97,720 पुरुष व 88,894 महिला शामिल हैं। बीडीओ ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारी की जा रही है।

अन्य समाचार