31 अगस्त तक सिकटी को छह हजार टीकाकरण का मिला लक्ष्य



संसू, सिकटी(अररिया):''जश्ने-ए टीका'' कार्यक्रम के तहत सिकटी प्रखंड को छह हजार टीकाकरण ़का लक्ष्य जिले की तरफ से निर्धारित किया गया है। सिकटी पीएचसी में मिशन जश्ने-ए-टीका के सफल संचालन को लेकर सोमवार को प्रखंड स्तरीय विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, आईसीडीएस, अंचल, मनरेगा, शिक्षा विभाग, जीविका सहित कई अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया। मुख्य रूप से आशा, आशा फेसिलेटर, एएनएम, जीविका सदस्यों आदि की मौजूदगी में महाअभियान कार्य योजना पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र पंडित ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सिकटी प्रखंड को छह हजार कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाना एक चुनौती है।, जिसे हर हाल में पूरा करना है। इसमें सब का सहयोग अपेक्षित है। वही अंचलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि टीकाकरण महा अभियान में सबका सहयोग आवश्यक है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विजेंद्र पंडित ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे के आधार पर वैक्सीन लेने वालों की सूची तैयार की गई है। पहले की अपेक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। केंद्र के अंदर गोला के माध्यम से प्रवेश कर वैक्सीन लेने पर सबकी सहमति बनी। अधिकारियों द्वारा सभी धर्म गुरुओं, सामाजिक संस्थाओ, प्रबुद्ध लोगों, जागरूक नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों से टीकाकरण कार्य में सहयोग करने की अपील की गई।

टीकाकरण के लिए 34 केंद्र बनाया गया है। तीन सेंटर पर एक जोनल पदाधिकारी तथा दस सेंटर पर एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक केंद्र में 200 टीकाकरण ़का लक्ष्य रखा गया है।
इनकी रही मौजूदगी - शिक्षा पदाधिकारी उमाकांत ओझा, थानाध्यक्ष हरेश तिवारी, सीडीपीओ राहुल कुमार मिश्रा, बीपीआरओ कृष्णदेव सिंह, बीपीएम शिव शंकर, बीसीएम संदीप कुमार, केयर के पुरुषोत्तम कुमार, पीरामल के संजय झा, आयुष चिकित्सक श्री कांत पाठक, बीआरपी बिनोद कुमार मंडल, एलएस सत्यम कंचन, आशा रानी कुमारी सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

अन्य समाचार