प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली सभी नदियां उफान पर



संसू,कुर्साकांटा (अररिया): विगत लगभग कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली सभी नदियां उफान पर है। बकरा, तेलनियां, बरजान, भलुआ, मसना, लोहंदरा समेत अन्य नदियों का जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गलियों में जलजमाव की स्थिति से आमलोग परेशान हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र की नदियों में जलस्तर में वृद्धि से एकबार फिर आने वाली बाढ़ व बाढ़ से होने वाली क्षति की बात सोचकर ही खासकर नदी किनारे बसे लोगों की चिता बढ़ने लगी है। बकरा नदी में शिशुआकोल के निकट तो पड़रिया के निकट बकरा नदी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है । जहां बकरा नदी विगत लगभग चार वर्षों से तेजी से कटान कर रहा है। कटान पीड़ितों द्वारा समय समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत आला अधिकारी को अवगत कराया गया है। परंतु कटानरोधी कार्य प्रारंभ नही हो सका है। पडरिया के दर्जनों लोगों ने बताया कि गत वर्ष व इस वर्ष भी बकरा नदी का जारी तीव्र कटान से जब आधा दर्जन परिवार को घर तोड़कर अन्यत्र जाना पड़ा। उसके बावजूद स्थानीय प्रशासन समेत जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने कटान पीड़ित परिवार की परेशानी देखते रहे। संसू, रेणुग्राम के अनुसार पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से फारबिसगंज प्रखंड के पूर्वी भाग होकर बहने वाली परमान, गगराहा, भलुआ सहित अन्य छोटी बड़ी सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का खतरा उत्पन्न है। रविवार की अपेक्षा सोमवार को दोपहर बाद परमान नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है। जलस्तर में वृद्धि होने से नदी के किनारे स्थित गांवों के निचले क्षेत्रों व खेत खलिहानों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। प्रखंड के पूर्वी भाग के अम्हारा, कमता, बलियाडीह, मधुबनी, खैरखां, घोड़ाघाट, रमई, खवासपुर, केवलास, देपुरा, गुरम्ही, बलुआ आदि गांवों के लोग संभावित बाढ़ से सहमे है। वही नदी के किनारे बसे गांव घोड़ाघाट, खवासपुर, गुरम्ही आदि जगहों में कटाव से लोग परेशान है।
31 अगस्त तक सिकटी को छह हजार टीकाकरण का मिला लक्ष्य यह भी पढ़ें

अन्य समाचार