जलस्तर में गिरावट, बाढ़ से राहत

शिवहर। जलस्तर में गिरावट के बाद अब बाढ़ से राहत मिलने लगी है। हालांकि, बागमती नदी अब भी लाल निशान से उपर बह रही है। वहीं तटब्धों पर दबाव और कटाव तेज हो गया है। पिछले 24 घंटे के भीतर बागमती नदी के जलस्तर में हल्की गिरावट आई है। मंगलवार को बागमती नदी के जलस्तर में 0.31 मीटर की कमी दर्ज की गई। डुब्बाघाट स्थित रेनगेज में जलस्तर 61.96 मीटर दर्ज किया गया। वर्तमान में बागमती नदी लाल निशान से 0.68 मीटर उपर बह रही है। उधर, बेलवा, नरकटिया, सिगाही और दोस्तिया समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी अब भी बरकरार है। हजारों हेक्टेयर में लगी फसलें डूब गई है। उधर, कार्यपालक अभियंता विमल कुमार के नेतृत्व में जल संसाधन विभाग की अभियंताओं की टीम तटबंधों पर कैंप कर रही है। साथ ही बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य जारी है। इधर, बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों ने तटबंध पर शरण ले रखी है। इधर, शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे व शिवहर-पिपराही एसएच 54 पर बेलवा के पास पानी का बहाव जारी रहने से आवागमन ठप है। उधर, जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर 8.48 मिमी बारिश हुई है। जमला गांव में कटाव स्थल का सीओ ने किया निरीक्षण सुप्पी। लगातार बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से जमला मंडल गांव में फिर कटाव होने लगा है। अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद केसरी ने जमला मंडल गांव स्थित बागमती नदी से हो रहे कटाव निरीक्षण किया। बरहरवा पंचायत वार्ड संख्या 1 स्थित जमला मंडल गांव एक बार फिर से मुसीबतों में घिर चुका है और वहां की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। गांव का कटाव फिर से शुरू हो चुका है। हालात यह है कि लोग फिर से अपनी जान माल की रक्षा करने के लिए अपने घरों को छोड़कर बांध का सहारा ले रहे हैं और किसी प्रकार अपना जान बचा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार व विभाग द्वारा किसी प्रकार का समाधान नहीं निकाला गया है इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।


अन्य समाचार