कृष्णोत्सव पर मनमोहक झांकियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम

मधुबनी । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंगलवार को मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भक्तों की भीड़ देखी गई। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर सजी झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन मनाया। मंदिरों में घंटों की गूंज और हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा। सुबह से ही व्रत रखने वाले श्रद्धालु सजाने में मशगूल रहे। आधी रात में कान्हा के जन्म पर बरकट्ठा के विभिन्न मंदिर और घरों में पूजा-अर्चना हुई। ज्यों ही रात 12 बजे कान्हा का जन्म हुआ कि चारों ओर शंख व घंटों की गूंज ने वातावरण को आनंदित कर दिया। कान्हा के जन्म के बाद शहद, घी, दही, दूध, गंगाजल आदि से उनकी मूर्ति को स्नान कराया गया। भगवान को आकर्षक परिधान पहनाकर भोग स्वरूप तुलसी दल, चरणामृत और 56 भोग अर्पित किए गए तथा कान्हा को झूले में झूलाकर पुष्प वर्षा की गई। धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुंड धाम घूमने आए पर्यटकों ने भी कृष्ण जन्माष्टमी का पूरा आनन्द उठाया एवं पूजा-अर्चना किया।

रुद्राभिषेक से मिलता भगवान शिव का विशेष अनुग्रह यह भी पढ़ें
प्रखंड क्षेत्र के महथा, तेनुआही,नोनदरही, पद्मा और विसनपुर गांव में हर्षोल्लास से मनी जन्माष्टमी। छोटे बच्चों ने कृष्ण और राधा की पोशाक पहन सुंदर कार्यक्रम पेश किए। महथा स्थित विश्वंभर नाथ महादेव मंदिर परिसर में मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित की गई । इस मौके पर कृष्ण भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर दिलीप कामत, राजा मिश्रा, महावीर यादव, विष्णुदेव भंडारी, राधा कृष्ण यादव, जयकिशोर प्रसाद के साथ सैकड़ों श्रद्धालुगण के साथ कृष्ण जन्मोत्सव को सफल बनाने में जुटे रहे।

अन्य समाचार