कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शिवहर। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद ग्राम तरियानी छपरा के ग्यारह सत्याग्रहियों के बलिदान की स्मृति में शहीद उद्यान विकास एवं संव‌र्द्धन समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय शहीदोत्सव के आखिरी दिन कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। कवियों ने एक से बढ़कर एक नज्म पेश किए। संयोजक राइडर राकेश ने कवियों का स्वागत किया। सरवरपुर निवासी वरिष्ठ कवि राजेंद्र सिंह की सदारत और मोहन फतहपुरी के संचालन में कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। देशबंधु शर्मा, सुमित कुमार मिश्र, दुर्गा कुमारी, कुमारी मंजुला शर्मा, रानी गुप्ता, मुकुंद प्रकाश मिश्र, अरविद कुमार, मोहन फतहपुरी, वैद्यनाथ साहपुरी, रामदेव बुनियादी, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, कुमोद कुमार वर्मा समेत लगभग डेढ दर्ज कवियों ने लगभग तीन घंटे तक शहीदों के सम्मान में कविताएं पढीं। इसके पूर्व ''शहादत के 79 साल और वर्तमान सामाजिक परि²श्य'' विषय पर परिचर्चा हुई। जिसमें संयोजक राइडर राकेश, विधायक संजय कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, मुखिया श्यामबाबू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, समाजसेवी ललन सिंह, राजद नेता सुरेंद्र यादव, आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र व जिले के पहले पार्षद और शिवहर के गांधी के नाम से विख्यात अजब लाल चौधरी ने विचार रखे। इस परिचर्चा में पूर्व सैनिक मुन्ना मिलिट्री, संजय सहनी, यूडीएसएफ के जिलाध्यक्ष अरविद कुमार, देवेंद्र गोप, हरिकांत सिंह, संघर्षशील युवा मंच के आदित्य कुमार, ई. अमरेंद्र कुमार सिंह, कन्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में सरोपट्टी के पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह ने शहीद उद्यान विकास एवं संव‌र्द्धन समिति की ओर सभी सम्मानित कवियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन में मुखिया श्यामबाबू सिंह और पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह और देव साइकल्स के सुधांशु सिंह ने संसाधनिक सहयोग प्रदान किए। अनीश कुमार, सतीश कुमार, इंजीनियर अमरेंद्र कुमार सिंह, विश्वजीत सिंह, दिलीप कुमार, चुनचुन राम, राकेश कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, कल्पना कुमारी और शिवरतन महतो ने व्यवस्था संबंधी सहयोग प्रदान किए।

जलस्तर में गिरावट, बाढ़ से राहत यह भी पढ़ें

अन्य समाचार