लखनौर के तीन टीकाकरण केंद्रों पर हंगामा, लैपटॉप क्षतिग्रस्त

मधुबनी । कोविड वैक्सीनेशन का मेगा ड्राईव मंगलवार को लखनौर प्रखंड में चलाया गया। पीएचसी लखनौर ने मेगा ड्राईव की सफलता के लिए कुल 15 वैक्सीनेशन केन्द्र बनाया था। तीन केन्द्रों- मवि आमारूपी, मवि बेलौंचा एवं मवि पूरे पर पंक्तिबद्ध लोगों ने पहले हम तो पहले हम की नीति के कारण हंगामा भी किया। सूचना पर लखनौर थाना पुलिस के साथ साथ बीडीओ बिनोद आनन्द, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दयाशंकर सिंह भी पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर स्थिति शांत कराया। मवि बेलौंचा केन्द्र पर भी हंगामा हुआ। यहां महिला लाभार्थियों की आपाधापी में कार्यपालक सहायक का लैपटॉप क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दयाशंकर सिंह ने की है। जिला से आए दो सदस्यीय टीम ने डॉ. विनोद कुमार झा के नेतृत्व में कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और मेगा ड्राईव संचालन पर संतोष व्यक्त किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुल 15 केन्द्रों के लिए चार हजार कोविड का वैक्सीन डोज एलॉट किया गया था। कहीं -कहीं वैक्सीन में कमी आई जिसे दूसरे केन्द्रों से पूरा किया गया है। उन्होंने दावा किया कि चार हजार वैक्सीन की डोज मंगलवार को लाभुकों को दी गई है। टीकाकरण केन्द्रों में मवि कोरियापट्टी, मवि परमेसरा, प्रावि छारापट्टी, प्रावि चन्द्रबौनी, मवि पूरे, एडब्लूसी 119 मुस्लिम टोल बेलौंचा, मवि बेलौंचा, पंचायत सरकार भवन बेहट दक्षिणी, मवि सोनबरसा, मवि मनमोहन, मवि मैवी पुरवारी टोल, प्रावि बिहारपुर, मवि आमारूपी, एडब्लूसी 157 सितौही टोल एवं धारावती जमा दो उच्च विद्यालय है। इसमें से धारावती जमा दो उच्च विद्यालय केन्द्र कों पांच सौ डोज आवंटित किया गया था और अन्य केन्द्रों को 250-250 डोज आवंटित किया गया था।

रुद्राभिषेक से मिलता भगवान शिव का विशेष अनुग्रह यह भी पढ़ें

अन्य समाचार