फारबिसगंज विधायक ने जोगबनी के पटेलनगर स्थित सड़क का किया निरीक्षण

अररिया। बदहाल सड़क व जलजमाव की समस्या को लेकर जोगबनी वार्ड13 के लोगों में आक्रोश को देखते हुए बुधवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मनचन केशरी ने सडक का मुआयना किया। इतना ही नहीं उन्होंने सड़क की स्थिति को देखते हुए दूरभाष पर अररिया जिला पदाधिकारी से बात कर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर चलने योग्य सडक की व्यवस्था की बात कही। इस मौके पर वार्डवासियों ने कहा कि कई बार वार्ड पार्षद, विधायक,एवं मुख्य पार्षद का ध्यान इस दिशा में आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण कर जलजमाव से निजात दिलाने का आग्रह के बाबजूद कई बर्षो से हमलोग नारकीय जिदगी जी रहे हैं।लोगों ने कहा कि इस दिशा में सांसद से भी मिलकर इससे निजात की मांग के बाद भी किन्हीं जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। जिससे यहां के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।लोगों के आक्रोश को देखते हुए विधायक ने अतिशीध्र सड़क निर्माण होने की बाकही।इस सबंध में वार्डवासी प्रवीण कुमार सिंहा ने विधायक को बताया कि मुख्य सडक से लेकर उक्त सडक जहां दो वार्डों को जोड़ती है वहीं इस सडक से चार स्कूलों के भी छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं।उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं सैन्य ²ष्टि से भी यह स़डक काफी उपयोगी हैं इसके बावजूद इस सड़क की कई बर्षो से अनदेखी हो रही हैं।इस सबंध में विधायक ने कहा कि सडक निर्माण के लिए बीएडीपी को प्राक्कलन भेजा गया है।लेकिन दिल्ली से इसकी स्वीकृति प्रदान अभी तक नहीं होने से मामला अटका हुआ है।स्वीकृति आते ही जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।तत्काल चलने योग्य सडक के लिए जिला पदाधिकारी से बात की गई हैं।जल्द ही चलने योग्य सडक बना दिया जाएगा। इस सबंध में नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू राय ने बताया कि लगभग डेढ वर्ष पूर्व सड़क निर्माण को लेकर विधायक द्वारा एनओसी ली गई है।विधायक और नगर परिषद के बीच सडक को लेकर फंसा पेंच के बीच उक्त क्षेत्र की जनता त्राहिमाम कर रही हैं।


अन्य समाचार