विदेशी साफ्टवेयर से खड़गपुर में रेल टिकट बनाता था हिमांशु

मुंगेर। अवैध तरीके से रेलवे टिकट काटकर रेलवे को चूना लगाने का धंधा हवेली खड़गपुर क्षेत्र में वर्षों से चली रहा है। अवैध टिकट का खेल खड़गपुर के कई इलाकों में हो रहा है। इस अवैध धंधे में कई लोग संलिप्त हैं। कभी देश में प्रतिबंधित रेड बुल साफ्टवेयर तो कभी चाइनीज साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर अवैध रेलवे टिकट काटने वाले लोग ग्राहकों मनमना रुपये की वसूल कर अकूत संपत्ति खड़ा कर लिया है। जब-जब ऊपर से निर्देश मिला है तो तब-तब हवेली खड़गपर में छापेमारी की जाती है और इस धंधे से जुडे़ लोगों की गिरफ्तारी होती है। एक वर्ष में अवैध टिकट काटने के मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, इसमें से अभी दो जमानत पर हैं।

तीसरी लहर में जनमानस की सेवा के लिए भाजपा ने कसी कमर यह भी पढ़ें
------------
खंगाला जा रहा इतिहास, पैनल सेलर से संबंध की जांच
अवैध रूप से ई-टिकट बनाने में सुल्तानगंज आरपीएफ दरोगा एसके सुधा के नेतृत्व में खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद गांव में छापेमारी कर हिमांशु उर्फ राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास 62 टिकट, लैपटाप, प्रिटर, 32 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार युवक रमनकाबाद के हिमांशु उर्फ राहुल कुमार को पूछताछ के बाद गुरुवार को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। हिमांशु पर्सनल आईडी का इस्तेमाल कर देश में प्रतिबंधित साफ्टवेयर से रेलवे का टिकट काटता था। इसका नेटवर्क काफी मजबूत है, कई जिलों के ई-टिकटिग के पैनल सेलर से इसका संबंध है या नहीं इसकी जांच चल रही है। हिमांशु के साथ धंधे में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं, इसकी कुंडली खंखाली जा रही है। 10 जनवरी को नगर के हाट चौक के समीप से अवैध टिकट मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, मामले में वह फिलहाल जमानत पर है। वर्ष 2019 में थाना चौक के समीप से एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी। जिसमें रेलवे पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां के साथ कई टिकट बरामद हुई थी, अभी वह भी जमानत पर है।

अन्य समाचार