नहीं मिल रहा छात्रों को करियर पोर्टल का लाभ

अररिया। शिक्षा विभाग पिछले एक साल से बिहार करियर गाइडेंस पोर्टल कार्यक्रम चला रहा है। करियर पोर्टल एप के माध्यम बच्चों को मार्गदर्शन देना है। परंतु इसका लाभ जिले के माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों को नहीं मिल रही है। वहीं एचएम को बार बार निर्देश पत्र जारी कर बच्चों को एप से संबंधित जानकारी देने का निर्देश दिया गया, परंतु वे गंभीर नहीं हुए। इसका नतीजा यह हुआ कि पिछले एक साल के भीतर केवल चार फीसदी बच्चों ने एप पर लागिन किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार ने सभी माध्यमिक विद्यालय के एचएम को एप से संबंधित जानकारी बच्चों को देने का निर्देश दिया है। डीपीओ एसएसए ने बताया कि बिहार करियर पोर्टल कार्यक्रम जिले के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले नवीं से 12वीं छात्र छात्राओं के लिए संचालित किया जा रहा है। यह छात्र छात्राओं के लिए मार्गदर्शक पोर्टल के रूप में संचालित है। बच्चे इससे लभांवित हो सके। वे आगे की पढ़ाई कैसे पूरा करेंगे और किन क्षेत्रों में अपने भविष्य संवार सकेंगे सहित जानकारी कैरियर पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है। कहा कि पूर्व में भी डीईओ द्वारा कई बार बच्चों को इस एप की जानकारी देने के लिए प्रधानाध्यपाकों को निर्देश दिया गया था। सप्ताहिक कक्षा होगा संचालन : डीपीओ ने बताया कि पोर्टल के संबंध जानकारी देने के लिए माध्यमिक विद्यालयों में सप्ताहिक कक्षा का संचालन होगा। साथ ही प्रतिदिन प्रार्थना सभा में करियर पोर्टल की जानकारी दी जाएगी। छात्रों को कैरियर से संबंधित जानकारी दस्तावेज व अन्य माध्यम से दी जाएगी। ताकि बच्चे अधिक से अधिक लागिन कर सकेंगे और लाभ उठा पाएंगे।

पंचायत में संचालित योजनाओं पर लगी रोक हटी, भुगतान का आदेश जारी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार