नामांकन को लेकर तैयारी पूरी

खगड़िया । जिले में पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय चरण के नामांकन के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। मालूम हो कि 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 29 सितंबर को जिले के परबत्ता प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 और 18 के लिए मतदान होना हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद आज मंगलवार से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रखंड निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी परबत्ता अखिलेश कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। परबत्ता में पांच सहायक निर्वाची और एक निर्वाची पदाधिकारी संभालेंगे चुनाव की कमान


परबत्ता प्रखंड में द्वितीय चरण के होने वाले पंचायत चुनाव की कमान पांच सहायक निर्वाची और एक निर्वाची पदाधिकारी संभालेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी परबत्ता अखिलेश कुमार को द्वितीय चरण के चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी परबत्ता अखिलेश कुमार, निखिलेश कुमार, आनंद अभिषेक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी परबत्ता रंजन दास और भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी परबत्ता डा. विजय कुमार को बनाया गया है। जो नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान और मतगणना तक की कमान संभालेंगे। एक अक्टूबर को 12 मुखिया, सरपंच सहित छह पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
जिले में द्वितीय चरण का मतदान 29 सितंबर को होना है। जिसमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 और 18 की 12 पंचायतों के मुखिया, सरपंच सहित छह पदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला एक अक्टूबर को होना है। एक और दो अक्टूबर को परबत्ता प्रखंड के 12 पंचायतों की मतगणना बाजार समिति स्थित बज्रगृह में किया जाएगा। परबत्ता प्रखंड
( जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 व 18) द्वितीय चरण नामांकन दाखिल शुरू होने की तिथि सात सितंबर
नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि 13 सितंबर
संविदा की अंतिम तिथि 16 सितंबर
अभ्यर्थियों की नाम वापसी 18 सितंबर
चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि 18 सितंबर
मतदान की तिथि 29 सितंबर
मतगणना की तिथि एक से दो अक्टूबर

अन्य समाचार