नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की हुई क्षति

लखीसराय। शहर के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार में सोमवार की शाम एक कुरकुरे टाइप लोकल नमकीन निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। अगलगी में नमकीन तैयार करने और पैकिग करने वाली मशीन, दो की संख्या में चार पहिया वाहन सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की दो दमकल और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी के अनुसार शहर के नया बाजार स्थित होटल डीशु के बगल में एक परती जमीन को किराए पर लेकर अजित कुमार मोदी लोकल स्तर पर कुरकुरे टाइप नमकीन का फैक्ट्री खोल रखे हैं। गोदाम में मशीन के अलावा काफी मात्रा में तैयार नमकीन भरा कार्टन का भी भंडारण था जो अगलगी में जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में जिस समय आग लगी उस समय राहुल कुमार नामक एक युवक की देखरेख में बिजली से कुछ कार्य किया जा रहा था। आशंका है कि उसी से निकली चिगारी से फैक्ट्री में आग लग गई। इसके बाद राहुल किसी तरह जान बचाकर भागा। आस-पास के लोगों में भी अफरातफरी मच गई। मुख्य सड़क से फैक्ट्री जाने वाला रास्ता काफी संकरा होने के कारण दमकल वाहन को वहां तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। किसी तरह अग्निशमन दस्ता और स्थानीय लोगों ने मोटर पंप की मदद से आग पर काबू पाया। घटना के दौरान मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।
नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की हुई क्षति यह भी पढ़ें

अन्य समाचार