आनलाइन दाखिल खारिज के लंबित मामले का जल्द करें निष्पादन: डीएम

संसू, अररिया: जिला पदाधिकारी सह जिला समाहर्ता प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में मंगलवार को भू -राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक का सभा कक्ष में की गई। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि आनलाइन मोटेशन दाखिल खारिज के लंबित पुराने मामले जो दिसंबर 2020 के हैं उसका निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करें। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी राजस्व द्वारा बताया गया कि सैरातों की बंदोबस्ती से 60 प्रतिशत वसूली की जा चुकी है। आनलाइन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्तमान माह में 814 एलपीसी निर्गत किए गए हैं। ऑनलाइन दाखिला खारिज से संबंधित 70 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। प्रस्तावित 89 आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु 10 अभिलेख प्राप्त हुए हैं जिसमें 02 का निष्पादन किया जा चुका है। बैठक में बारी-बारी से अभियान बसेरा, भू-लगान, लोक-भूमि अतिक्रमण, सैरात बंदोबस्ती, बासगीत पर्चा, नीलाम पत्र, आनलाइन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र, आनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता, पंचायत सरकार भवन हेतु भूमि की उपलब्धता, भूमिहीन थाना व ओपी के भवन निर्माण के लिए भूमि की उपलब्ध, मत्स्य विभाग की अतिक्रमित पोखरों की स्थिति, जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत विस्थापित परिवारों के लिए वास भूमि की उपलब्धता, सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी, एलपीए के लंबित मामलों की समीक्षा, राज्यसभा व लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद के लंबित आश्वासन, याचिका, प्रश्न की अद्यतन स्थिति पर समीक्षा की गई। डीएम ने कहा जो सरकारी स्कूल अतिक्रमित है उसे अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु चिन्हित जमीनों का अभिलेख निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में समर्पित करने का निर्देश एवं डीसीएलआर को दी गई है। सरकारी स्कूल के जमीन के मोटेशन को लेकर संबंधित स्कूल के हेड मास्टर से आवेदन लेकर आनलाइन मोटेशन कराने का निर्देश संबंधित श्लोक को दिया गया। भूमिहीन लाभुकों को वार्षिक परीक्षा निर्गत करने हेतु संबंधित सीओ को निर्देशित किया गया कि 2 अक्टूबर से पहले लाभुकों के निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करें ताकि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बासगित पर्चा का वितरण किया जाना है। बासगीत पर्चा एवं लंबित दाखिल खारीज के मामले निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर , डीसीएलआर अररिया एवं फारबिसगंज,वरीय उप समाहर्ता सह राजस्व प्रभारी ओम प्रकाश सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मी मौजूद थे।


अन्य समाचार