विश्व साक्षरता दिवस पर नेहा सोरेन को किया गया सम्मानित

किशनगंज। विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर मु. हुसैन आजाद नेशनल कालेज ठाकुरगंज के प्रांगण में एसएसबी 19वीं बटालियन एवं इम्मयूनल हास्पिटल एसोसिएशन के तत्वाधान में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। यह आयोजन ठाकुरगंज क्लब के द्वारा कराया गया था। इस मौके पर भोगडाबर पंचायत के बाखोटोली के 69 छात्राएं मौजूद थे। इस मौके पर नगर ठाकुरगंज के वार्ड नंबर चार की निवासी अनाथ छात्रा नेहा सोरेन को सम्मानित किया गया। विपरीत परिस्थितियों में दो छोटे-छोटे भाइयों को परवरिश करते हुए खुद प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा 2021 उत्तीर्ण हुई।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन सप्ताह कार्यक्रम में सूबे में अव्वल रहा किशनगंज यह भी पढ़ें
उसे एसएसबी 19वीं बटालियन के उपसेनानायक नवीन कुमार राय ने पुस्तक देकर प्रोत्साहित व सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विश्व साक्षरता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों, समुदायों और समाजों के लिए साक्षरता के महत्व और समाज में ज्यादा साक्षर बनाने के लिए लगातार प्रयास करना है। यह दिन साक्षरता के महत्व को चिह्नित करने और यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि साक्षरता एक अधिकार है। इस दौरान मंच संचालन कर रहे इम्मयूनल हास्पिटल एसोसिएशन के रिलीफ समन्वयक सुभाष दास ने कहा कि लोगों को साक्षर होने और सामाजिक और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। साक्षरता न केवल लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद करती है बल्कि गरीबी उन्मूलन, देश की तरक्की व खुद को समाज में एक अच्छे मुकाम हासिल करने आदि में भी मदद करती है। यह दिन लोगों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर कालेज के प्रो. हसन अनवर, प्रधान लिपिक मु. इब्राहिम, संस्था के सिलास मुर्मू, ज्योति बानिक, सरवत जहां, महिनुर बेगम, प्रीति कुमारी, जयप्रकाश चौधरी आदि सहित बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुई।

अन्य समाचार