सरकारी योजना का लाभ दिलाने का दे रहे भरोसा

लखीसराय। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही संभावित प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूद गए हैं। अपना प्रचार-प्रसार अपने हिसाब से कर रहे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सरकारी योजना का लाभ दिलवाने का भरोसा दिलाया जा रहा है। इन दिनों कुछ प्रत्याशी लोगों को लेबर कार्ड बनवाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड बनवाने, वृद्धा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन के तहत डस्टबिन का वितरण सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दे रहे हैं। 24 अगस्त से पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में कोई भी प्रत्याशी किसी भी योजना का उद्घाटन और शिलान्यास नहीं कर सकते। न ही लोगों को किसी भी सरकारी लाभ देने की घोषणा कर सकते या दे सकते हैं। कुछ लोगों ने बताया कि इन दिनों प्रत्याशी घर-घर घूम कर योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही इसका लाभ दिलाने का वादा कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रत्याशी अपने साथ कंप्यूटर आपरेटर भी रख रहे हैं जो आन द स्पाट लोगों को पीएम किसान योजना की स्थिति के बारे में जानकारी देते हैं। लेबर कार्ड का आनलाइन आवेदन भी कर देते हैं। ऐसे में भोली-भाली जनता लाभ लेने के नाम पर उनके दरवाजे तक पहुंच रहे हैं।


----
चुनाव में जातीय समीकरण है मुद्दा
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र की चाय दुकान व छोटे-छोटे होटलों में लोग जहां भी इकट्ठा हो रहे है। वहीं चुनावी चर्चा शुरू हो जाती है। सभी लोग अपने-अपने हिसाब से प्रत्याशियों की जीत और हार तय कर रहे है। पंचायत चुनाव में जातीय मुद्दा काफी अहमियत रखता है। जिन पंचायत में जिस जाति की बाहुलता होती है। वे प्रत्याशी दूसरे जाती के प्रत्याशी पर भारी पड़ते है। ऐसे में प्रत्याशी अपने बिरादरी में कोई और न चुनाव लड़े इसके लिए हर तरह से मनाने में लगे हुए हैं। पंचायत चुनाव में ज्यादातर लोग अपने बिरादरी के नेता को ही चुनना पसंद करते हैं। ऐसे में चुनाव में जातीय मुद्दा पर भी प्रत्याशी दाव आजमा रहे हैं।

अन्य समाचार